Dec 22, 2024

साहिर लुधियानवी के 10 मशहूर शेर: ज़मीं सख़्त है आसमां दूर है, बसर हो सके तो बसर कीजिए

Suneet Singh

वो अफ़्साना जिसेअंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा

Credit: Pexels

कभी ख़ुद पेकभी हालात पे रोना आया, बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया

Credit: Pexels

हम ग़म-ज़दाहैं लाएं कहां से ख़ुशी के गीत, देंगे वही जो पाएंगे इस ज़िंदगी से हम

Credit: Pexels

अपनी तबाहियोंका मुझे कोई ग़म नहीं, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी

Credit: Pexels

ले दे के अपनेपास फ़क़त इक नज़र तो है, क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

Credit: Pexels

बर्बादियों का सोगमनाना फ़ुज़ूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया

Credit: Pexels

माना कि इस ज़मींको न गुलज़ार कर सके, कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम

Credit: Pexels

वैसे तो तुम्हींने मुझे बरबाद किया है, इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा

Credit: Pexels

संसार की हरशय का इतना ही फ़साना है, इक धुंद से आना है इक धुंद में जाना है

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: प्लेन साड़ी के भी बढ़ जाएंगे दाम, जब पहनेंगी ऐसे Ajrakh Blouse, डिजाइन देख मचल उठेगा मन

Find out More