Nov 19, 2022
ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी बिग बॉस में एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल अली गोनी बिग बॉस 14वें सीजन में राखी सावंत को बुआ कहकर बुलाते थे।
बिग बॉस के 14वें सीजन के दौरान निक्की तम्बोली ने कश्मीरा शाह को बड़ी उम्र का बताया था। साथ ही निक्की तम्बोली ने उम्र का हवाला देते हुए कश्मीरा शाह को नॉमिनेट कर दिया था, जिसके बाद कश्मीरा बहुत रोई थीं।
बिग बॉस के 16वें सीजन में अर्चना गौतम ने साजिद खान को बुड्ढा बताया। साथ ही कहा कि बीपी के मरीज होने के बावजूद वह इस उम्र में बिग बॉस के घर में गेम खेलने आए हैं।
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला भी बिग बॉस में एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल बिग बॉस के 13वें सीजन में पारस छाबड़ा ने शेफाली जरीवाला की उम्र पर कमेंट किया था।
अब हमारे बीच नहीं मौजूद सोनाली फोगाट भी बिग बॉस में एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। बिग बॉस के शो में उनकी उम्र को लेकर मजाक बना था।
अब हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस में एज शेमिंग का शिकार हो चुके हैं। बिग बॉस 13वें सीजन में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को उम्र की वजह से चिढ़ाते थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी बिग बॉस में एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल बिग बॉस के शो के दौरान एक लड़ाई के बीच तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को आंटी बोला था।
टीवी एक्टर एजाज खान भी उम्र की वजह से बिग बॉस में जलील हो चुके हैं। दरअसल शो के दौरान घर में हुए एक टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने एजाज खान को बुड्ढा कहा था।
बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन की उम्र को लेकर भी मजाक बनाया गया। दरअसल प्रतीक सेहजपाल से दोस्ती करने की वजह से नेहा भसीन ने कई बार घरवालों के ताने सुने हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स