Dec 1, 2023
सलीम खान ने सुशीला चरक उर्फ सलमा से शादीशुदा होते हुए भी साल 1981 में हेलन से दूसरी शादी कर ली थी।
Credit: instagram
सलमा तो इस बात से डिप्रेशन में चली ही गई थीं, लेकिन चारों बच्चों (सलमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा) के लिए भी सौतेली मां को स्वीकार करना बेहद मुश्किल था।
Credit: instagram
धीरे-धीरे सब ठीक होता चला गया, लेकिन शादी के 43 साल बाद भी सलीम खान के बच्चे हेलन को मां नहीं बल्कि आंटी कहकर बुलाते हैं।
Credit: instagram
तो आइये जानते हैं कि सलमान, अरबाज और सोहेल खान का अपनी सौतेली मां संग कैसा रिश्ता है और वो उनसे कैसा व्यवहार करते हैं।
Credit: instagram
सौतेली मां संग रिश्तों पर बात करते हुए अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तीनों ही भाई शुरुआत से हेलन को आंटी कहते आए हैं, इसलिए आगे भी आंटी ही कहा।
Credit: instagram
अरबाज ने यह भी बताया कि आंटी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ जाता है। हेलन उनकी मां हैं और परिवार का अहम हिस्सा हैं।
Credit: instagram
सलीम खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था 'जब हेलन और मेरी शादी हुई तब सोहेल 8, अरबाज 12 और सलमान करीब 15 बरस का था।'
Credit: instagram
सलीम खान के अनुसार उनके तीनों बेटों और दोनों बेटियों ने अपनी सौतेली मां हेलन को सम्मान और प्यार दिया है।
Credit: instagram
बता दें कि अगर सलमान खान मदर्स डे पर अपनी मां सलमा के लिए कुछ खरीदते हैं, तो वह वही चीज सौतेली मां हेलेन के लिए भी लेकर आते हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!