Nov 29, 2023
विक्की और कैटरीना की जोड़ी तो देसी विदेशी का तड़का बेशक ही खूब जोरदार लगता है।
Credit: Instagram
बेशक ही कैटरीना विक्की संग शादी के बाद और ज्यादा देसी हो गई हैं।
सूट साड़ी पहनना तो ससुराल वालों संग देसी खाने खाना विक्की और कैटरीना दोनों को ही खूब अच्छा लगता है।
हालांकि शादी से पहले ही कैटरीना खाने पीने की खूब शौकीन रहीं हैं।
हाल ही में कैट ने बताया की उन्हें तुराई की सब्जी खूब पसंद है।
तुराई संग मिसेज कौशल घर की बनी लजीज गोभी की सब्जी भी रोटी संग खूब चाव से खातीं हैं।
कैटरीना को ब्रोकोली का सूप भी काफी अच्छा लगता है।
पैनकेक, पास्ता, पिज्जा खाने वाली विदेशी कैटरीना के फेवरेट खाने में देसी घर की बनी सब्जी और सूप शामिल हैं।
इसी के साथ कैट को इडली, चटनी, सांभर तो हेल्दी फ्रूट्स भी काफी अच्छे लगते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स