गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Sara Ali Khan के ये Hairstyles

Mar 7, 2023

अवनि बागरोला

साइड पार्टीशन हेयर स्टाइल

​सारा अली खान जैसी ये सिंपल साइड पार्टीशन वाली हेयरस्टाइल इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी बहुत बढ़िया लगेगी। आप स्ट्रेट के साथ साथ हल्के कर्ल्स वाले बालों में भी ये स्टाइल बना सकती ​

Credit: Instagram

मिडिल पार्टीशन हेयर स्टाइल

छोटे ही नहीं लंबे बालों में भी क्लासिक मिडिल पार्टिशन वाली ये हेयरस्टाइल खूब जचती है। कर्ली बालों वाली लड़कियां भी इस हेयरस्टाइल में अच्छी लगेंगी।

Credit: Instagram

​पोनीटेल हेयर स्टाइल​

साड़ी या सूट पर बाल खुले रखने के बजाय आप सारा अली खान जैसी पफ वाली ओपन पोनी टेल भी बना सकती हैं। इससे बाल उलझेंगे भी नहीं और लुक भी बढ़िया आएगा।

Credit: Instagram

मांग टीका हेयर स्टाइल

इंडियन आउटफिट पर मांगटीका कैरी करने के लिए ऐसी प्रिंसेस लुक वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं। मिडिल पार्टिशन में दोनों तरफ से थोड़े बाल लेकर पीछे पिनअप करलें।

Credit: Instagram

मेसी बन हेयर स्टाइल

आउटफिट कोई भी हो बन वाली हेयरस्टाइल हमेशा अच्छी ही लगती हैं। इसलिए आप भी सारा अली खान जैसा मेसी बन बनाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Credit: Instagram

पिगटेल हेयरस्टाइल

गर्ल्स पर ये हेयरस्टाइल बहुत प्यारी लगती है। कोई भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप ऐसी पिगटेल्स बनाएंगी तो बेहद क्यूट लुक आएगा।

Credit: Instagram

स्टाइलिश टू पोनी हेयरस्टाइल

क्लासी और क्यूट लुक के लिए आप जींस टॉप या ड्रेस पर ऐसी रबर बैंड वाली दो चोटियां बना सकती हैं।

Credit: Instagram

हेडबैंड हेयर स्टाइल

आउटफिट से मैच करता हेडबैंड लगाकर आप ऐसी शानदार हेयर स्टाइल बना सकती हैं। न केवल खुले बालों में बल्कि एक पोनीटेल बनाकर भी हेडबैंड स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

वेट हेयर्स हेयरस्टाइल

बोल्ड लुक के लिए सारा अली खान का वेट हेयर्स वाला हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। ऐसे वेट हेयर्स में आप बन भी बना सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ी क्वीन हैं विद्या बालन, देखें लेटेस्ट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें