साड़ी में क्यूट लगती हैं IAS Ria Dabi, फेयरवेल के लिए बेस्ट हैं उनके ये लुक्स

Mar 3, 2023

टाइम्स नाउ नवभारत

टीना डाबी की बहन हैं रिया

आईएएस टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी आईएएस ऑफिसर बनकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

Credit: Instagram

2020 में पाई थी 15वीं रैंक

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी। दोनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में हैं।

Credit: Instagram

होशियार हैं रिया

रिया डाबी की सफलता का राज उनकी आईएएस टॉपर बहन टीना डाबी हैं। अपनी बहन की तरह रिया काफी होशियार हैं।

Credit: Instagram

क्यूट हैं रिया डाबी

टीना डाबी का फैशन सेंस कमाल का है, वहीं उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी काफी खूबसूरत हैं। उनके चेहरे से मासूमियत और क्यूटनेस साफ झलकती है।

Credit: Instagram

तस्वीरें करती हैं शेयर

रिया डाबी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हजारों की संख्या में यूजर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। वह अपनी नई तस्वीरें आए दिन साझा किया करती हैं।

Credit: Instagram

पसंद है साड़ी पहनना

रिया डाबी को साड़ी पहनना काफी पसंद है। उन्हें अक्सर कलरफुल साड़ियों में देखा जाता है। साड़ी में उन्हें फोटो खिंचाना भी काफी पसंद है।

Credit: Instagram

परफेक्ट लुक

रिया डाबी के साड़ी लुक्स ऐसे हैं कि लड़कियां अपनी फेयरवेल पार्टी या ऑफिस पार्टी में कैरी सकती हैं।

Credit: Instagram

साड़ी में खिलती हैं रिया

वह कॉटन साड़ी, सिल्क साड़ी, प्रिंटेड साड़ी काफी पहनती हैं। खासबात ये है कि रिया डाबी पर साड़ी काफी अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

मुस्कान देखें

रिया डाबी को प्रिंटेड साड़ी पसंद हैं। इस ग्रे बेस वाली साड़ी में वह काफी प्यारी लग रही हैं। इस लुक को उनकी मुस्कान पूरी कर रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिसेज इंडिया रह चुकी हैं PCS अफसर ऋतु सुहास, पति रहे हैं नोएडा के डीएम

ऐसी और स्टोरीज देखें