शादी के बाद पहले सावन के लिए बेस्ट हैं Kiara के ये साड़ी-लहंगे, देखें ट्रेंडी लुक्स

Jul 5, 2023

मेधा चावला

कथा के लुक्स

कियारा आडवाणी की लेटेस्ट फिल्म सत्यप्रेम की कथा में उनके लुक्स फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं। वैसे रियल लाइफ में वह शादी के बाद पहला सावन सेलिब्रेट करेंगी।

Credit: instagram

गुलाबी साड़ी

कियारा का ये पिंंक साड़ी लेटेस्ट लुक आपको बारिश के मौसम की रानी बना देगा।

Credit: instagram

वेलवेट लहंगा

डार्क कलर में वेलवेट लहंगा आपको बारिश के मौसम में सुंदर सा लुक देगा। इसके साथ हैवी बैंगल्स पहनें।

Credit: instagram

शिफॉन साड़ी

सुंदर सा ग्लैमरस लुक चाहिए तो कियारा की ये साड़ी बुकमार्क कर लें। शिफॉन साड़ी में आपका मानसून लुक एकदम खिलकर आएगा।

Credit: instagram

स्टाइल का रंग सफेद

बारिश के मौसम में सफेद रंग आपकी हिरोइन वाला लुक देगा। साड़ी, लहंगा, सूट - आप कुछ भी इसमें ट्राई कर सकती हैं।

Credit: instagram

लहरिया दुपट्टा

मानसून में लहरिया स्टाइल फॉलो करें। इस स्टाइल की साड़ी कैरी करें या फिर सूट या लहंगे के साथ ऐसा दुपट्टा। पति एक बार फिर आपकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे।

Credit: instagram

बोल्ड प्रिंट

बारिश के मौसम में बोल्ड प्रिंट पैटर्न फॉलो करें। कियारा की तरह लहंगा लें और कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी करें।

Credit: instagram

डुअल साड़ी

कियारा आडवाणी की डुअल पैटर्न साड़ी सावन के व्रत त्योहारों के मौकों पर बहुत अच्छी लगेगी।

Credit: instagram

ब्राइट चोली

प्लेन और सॉलिड कलर्स को आप ब्राइट चोली या ब्लाउज के साथ पेयर करके नया लुक जेनरेट कर सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन खूबसूरत जगहों पर हुई RRKPK की शूटिंग, जानें कहां किया रॉकी और रानी ने रोमांस

ऐसी और स्टोरीज देखें