Jul 3, 2023
अवनि बागरोलासावन में सूट या साड़ी के साथ अनुपमा का ये ग्रीन कड़ा बहुत ही गजब का लुक देगा।
Credit: Instagram
गर्ल्स सावन में हरी साड़ी या सूट के साथ सारा अली खान की ये क्लासी वेलवेट की लाइम या ग्रीन के शेड की चूड़ियां पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
राशा थड़ानी के ये कुंदन वर्क के कड़े भी सावन में पहनने के लिए एकदम बेस्ट हैं।
Credit: Instagram
ग्रीन एमरल्ड और डायमंड की ये चूड़ी कड़े भी सावन में फ्लॉन्ट करने के लिए जबरदस्त हैं।
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ की ये हरी मैटल की चूड़ियां सावन में आप भी सूट और साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
रानी मुखर्जी की ये गोल्ड की चूड़ियां सावन के साथ साथ किसी भी आउटफिट संग डेली में भी वियर की जा सकती है।
Credit: Instagram
हिना खान की ये चमकीली कांच की चूड़ियों को आप भी कंट्रास्टिंग शेड में पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
एश्वर्या शर्मा का ये हरा चूड़ा सेट भी सुहागिन महिलाओं के हाथों में खूब जचेगा।
Credit: Instagram
चूड़ियों के साथ साथ सावन में ऐसा एमरल्ड का ब्रेसलेट भी खूब अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स