एक दूसरे से मुंह मोड़ बैठे रहे शाहिद-करीना, एक्स से ऐसा है रिश्ता.. लड़के-लड़कियां सीखें

Dec 22, 2024

Avni Bagrola

करीना और शाहिद कपूर के बीच का रिश्ता ऑन स्क्रीन के साथ साथ ऑफ स्क्रीन भी प्यारा रहा है।

Credit: Instagram

लेकिन सालों पहले हुए ब्रेकअप के बाद आज तक शाहिद-करीना एक दूसरे को देखते तक नहीं हैं।

Credit: Instagram

बच्चों के एनुअल फंक्शन में आगे पीछे बैठे शाहिद करीना की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

फोटोज से साफ है कि कैसे दोनों ने अपने रिश्ते और एक्स से मूव ऑन कर चुके हैं।

Credit: Instagram

कई कपल्स नए रिश्ता शुरु करने के बाद भी पुराने को भूला नहीं पाते, जो गलत होता है।

Credit: Instagram

ऐसे में मूव ऑन करने के लिए आप भी पार्टनर से कट ऑफ करने की कोशिश करें और खुद पर ध्यान दें।

Credit: Instagram

अपनी देखभाल करें, उनकी हर याद को अपनी जिंदगी से दूर कर दें। पुरानी बातें याद न करें

Credit: Instagram

अपनी फीलिंग को दबाएं न लेकिन शॉर्ट टर्म खुशी के लिए गलत फैसले न लें।

Credit: Instagram

ईमोशन्स के साथ प्रेक्टिकल भी हो जाएं। और हर स्थिति स्वीकार करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन चार परिस्थितियों में आपको रहना चाहिए बिल्कुल चुप, गांठ बांध लें चाणक्य की बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें