क्या नकली बाल लगाकर वर्ल्ड कप फाइनल देखने गए थे शाहरुख खान? फोटो देख आप ही बताएं
अवनि बागरोला
विश्व कप फाइनल
बीती शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए विश्व कप फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शानदार पारी खेल हराया।
Credit: X/Instagram
मैच देखने पहुंचे SRK
विश्व कप फाइनल देखने के लिए परिवार संग शाहरुख, दीपिका, मोदी जी, सचिन को कई बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंची थीं।
Credit: X/Instagram
दिखाया स्टाइल
मैच के लिए शाहरुख ने खास ब्लू जैकेट और सफेद शर्ट के साथ गले में चेन भी पहन रखी थी।
Credit: X/Instagram
लुक था अलग
हालांकि शाहरुख के लुक और हेयरस्टाइल में हल्का सा बदलाव जरूर लग रहा था।
Credit: X/Instagram
मेसी लुक
जैकेट शर्ट संग शाहरुख ने मेसी हेयर लुक फ्लॉन्ट किया था, जिसमें काफी पफ नजर आ रहा था।
Credit: X/Instagram
लगाए नकली बाल?
बेशक ही शाहरुख खान के बाल काफी लंबे और अच्छे हैं। लेकिन हालिया फोटोज को देख ऐसा हो सकता है कि, SRK ने नकली बाल लगाएं हो।
Credit: X/Instagram
नहीं हुई पुष्टि
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि, शाहरुख नकली बाल लगाते हैं। लेकिन फोटो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किंग खान के बाल पीछे की तरफ से थोड़े अलग लग रहे हैं।
Credit: X/Instagram
लंबे बाल
अक्सर ही शाहरुख लंबे बाल में नजर आते हैं। उनका हेयर फ्लिक भी काफी मशहूर है।
Credit: X/Instagram
उम्र को मात
58 की उम्र में भी बेशक ही शाहरुख की बॉडी से लेकर लुक्स और बाल कमाल हैं।
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंबानी बहुओं के इस अंदाज के आगे सास-ननद भी भरतीं हैं पानी, सूट-साड़ी पहनतीं हैं खास कपड़े