पानी पर 10 मशहूर शेर: ये पानी ख़ामोशी से बह रहा है, इसे देखें कि इस में डूब जाएं

Mar 18, 2025

पानी पर 10 मशहूर शेर: ये पानी ख़ामोशी से बह रहा है, इसे देखें कि इस में डूब जाएं

Suneet Singh
किस ने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी, झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी​

​किस ने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी, झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी​​

-

​आरज़ू लखनवी

Credit: Pexels

​तुम उस के पास हो जिस को तुम्हारी चाह न थी, कहां पे प्यास थी दरिया कहां बनाया गया​

​​तुम उस के पास हो जिस को तुम्हारी चाह न थी, कहां पे प्यास थी दरिया कहां बनाया गया​​



- यासिर ख़ान इनाम

Credit: Pexels

मैं ने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया, इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए​

​मैं ने अपनी ख़ुश्क आंखों से लहू छलका दिया, इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए​​

-

​राहत इंदौरी

Credit: Pexels

​वो जो प्यासा लगता था सैलाब-ज़दा था, पानी पानी कहते कहते डूब गया है​​

- ​आनिस मुईन


Credit: Pexels

You may also like

जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें कौवे...
Sunglasses और Goggles में क्या है अंतर? ...

​हम इंतिज़ार करें हम को इतनी ताब नहीं, पिला दो तुम हमें पानी अगर शराब नहीं​​

-

​नूह नारवी

Credit: Pexels

​उबलते वक़्त पानी सोचता होगा ज़रूर, अगर बर्तन न होता तो बताता आग को​​


- ​अश्वनी मित्तल 'ऐश'


Credit: Pexels

​दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़, अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़​​

-

​शबाब ललित

Credit: Pexels

​हैरान मत हो तैरती मछली को देख कर, पानी में रौशनी को उतरते हुए भी देख​​

-

​मोहम्मद अल्वी

Credit: Pexels

​उस से कहना कि धुआं देखने लाएक़ होगा, आग पहने हुए जाऊंगा मैं पानी की तरफ़​​

-

​अभिषेक शुक्ला

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब कोई रास्ता ना दिखे तो याद कर लें कौवे के ये गुण, जीवन में सफलता के लिए जरूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें