Aug 5, 2023
बी टाउन की एवरग्रीन ब्यूटी शिल्पा शेट्टी वैसे तो अपने जीरो फिगर के लिए खूब मशहूर हैं मगर उनके खाने पीने के शौक भी कुछ कम नहीं हैं।
Credit: Pexels
खाने पीने की शौकीन शिल्पा को मीठा बहुत पसंद है, पसंदीदा मिठाई में रसमलाई उनकी फेवरेट है।
लजीज इंग्लिश ब्रेकफास्ट वाला वॉफल भी शिल्पा को खूब पसंद है, शिल्पा को आईसक्रीम संग वॉफल खाना पसंद करतीं हैं।
चॉकलेट से लेकर वनीला तक के डोनट्स भी शिल्पा की फेवरेट डेजर्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
केक की शौकीन शिल्पा अक्सर ही घर पर हर फ्लेवर के केक बनाकर बेटे संग एन्जॉय करती हैं।
मुंबई की अफ्लातून बर्फी भी शिल्पा बड़े ही चाव से खातीं हैं।
मीठी लस्सी भी और गुलाब ड्राई फ्रुट्स वाली लस्सी भई शिल्पा शेट्टी को खूब पसंद है।
मीठे मीठे चाश्नी वाले रसगुल्ले भी शिल्पा की पसंदीदा मिठाईयों की लिस्ट में शामिल है।
जलेबी भी शिल्पा को बहुत पसंद है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही शिल्पा रेसिपीज और अपनी पसंद नापसंद शेयर करती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स