Dec 26, 2022

कश्मीर से कम नहीं Shimla की ये Offbeat जगहें, अपने टूर में जरूर करें शामिल

आदित्य सिंह

शिमला

खूबसूरत बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़, लकड़ी के बने घर, झरनों से सरकता पानी और नीले आसमान से प्रतिबिंब होती नदियां प्रकृति के गोद में बसा शिमला यहां आने वाले पर्यटकों का मनमोह लेती हैं।

Credit: Istock

शिमला के ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस

बता दें जितना खूबसूरत शिमला है, उतनी ही खूबसूरती इसके आसपास भी है। ऐसे में यदि आप शिमला के ऑफबीट जगहों पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो यहां हम शिमला के ऑफबीट स्थानों की सूची लेकर आए हैं, यहां का प्राकृतिक नजारा आपका मनमोह लेगा।

Credit: Istock

​नारकंडा

सागवान के पेड़ों से घिरा नारकंडा शिमला जिले के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह हर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सेब के बागानों के लिए जाना जाता है। 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह शहर अपनी खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है।

Credit: Istock

​मशोबरा

यदि आप कम भीड़ भाड़ वाली जगहों पर समय व्यतीत करना चाहते हैं, तो मशोबरा आपके लिए सबसे मजेदार रहने वाला है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का मनोरम दृश्य यहां आने वाले पर्यटकों का मनमोह लेता है।

Credit: Istock

चोग

कुफरी से कुछ दूरी पर स्थित हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा गांव अपने अंदर खूबसूरती की चादर लपेटे हुए है। चारों ओर सेब के बागानों से घिरा चोग, यहां आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है। ऐसे में यदि आप शिमला के ऑफबीट जगहों की सैर करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार चोग की सैर जरूर करें।

Credit: Istock

​ठियोग

शिमला से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठियोग बर्फबारी और स्नोफॉल के लिए काफी मशहूर है। यहां झरनों से सरकता पानी आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है। यदि आप हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो ठियोग आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: Istock

​कोटखाई

कोटखाई खूबसूरत नजारों के साथ अध्यात्म की दृष्टि से बेहद खास है। कोटखाई का प्राकृतिक नजारा यहां आने वाले पर्यटकों का दिल जीत लेता है। ऐ

Credit: Istock

एक बार जरूर करें सैर

ऐसे में यदि आप भी शिमला के ऑफबीट जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार कोटखाई की सैर अवश्य करें।

Credit: Istock

कसौली

शिमला से कुछ दूरी पर स्थित कसौली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ और झरनों से सरकता पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह शहर अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: भारतीयों को सबसे ज्यादा पसंद हैं ये डिश,फोटो देख आ जाएगा पानी