प्री वेडिंग में ही अंबानी बहू श्लोका ने पहने इतने करोड़ के कपड़े, ऐसा था जेठानी जी का लुक

May 5, 2024

अवनि बागरोला

घरचोला साड़ी

श्लोका अंबानी का ये साड़ी वाला जेठानी लुक खूब वायरल हुआ था। गुलाबी ट्रेडिशनल घरचोला साड़ी को श्लोका ने जरी वर्क ब्लाउज संग ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। डायमंड एमरल्ड की कंट्रास्ट ज्वेलरी साड़ी संग कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

Latest Dupatta design

केज कटआउट लहंगा

रोज गोल्ड रंग का ये श्लोका का मनीष मल्होत्रा मास्टरपीस लहंगा और फुल स्लीव्स वाली ऑफ शोल्डर चोली का भी कोई जवाब नहीं।

Credit: Instagram

Jeans की कहानी

सीक्वेंस साड़ी

मल्टीकलर पेस्टल लुक वाली क्लासी सीक्वेंस की ये साड़ी भी श्लोका पर काफी जच रही है। स्क्वैयर नेक ब्लाउज भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

Credit: Instagram

Aishwarya Rai Diet Plan

फ्लोरल सीक्वेंस लहंगा

फूलों से लदा ये शाइनी हैवी सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा भी खूब वायरल हुआ था। नेट के दुपट्टे के साथ श्लोका ने इस लहंगे पर डायमंड का हार पहना था।

Credit: Instagram

UP Best Saree's

फिश कट लहंगा

इंडो वेस्टर्न लुक वाला ये फिश कट स्कर्ट और फ्लोरल ऑफ शोल्डर टॉप चोली का लुक भी काफी जम रहा है। स्लिट कट में गाउन लुक की ड्रेस गर्ल्स पर खूब सुंदर लगेगी।

Credit: Instagram

जरी लहंगा

हैवी बनारसी जरदोजी वर्क वाला ये लहंगा भी बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। अंबानी बहू का ये लहंगा मल्टीकलर ब्लाउज के साथ भी बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

कॉर्सेट पैंट

ट्यूब लुक वाला ये कॉर्सेट टॉप और पैंट्स वाला लुक भी काफी महंगा और स्टाइलिश है।

Credit: Instagram

जयपुरी लहंगा

हैवी जयपुरी वर्क वाला ये प्यारा सा लहंगा भी लाखों की कीमत वाला है। कंट्रास्ट ग्रीन के बजाय कुंदन ज्वेलरी भी इस लहंगे पर खूब सजती।

Credit: Instagram

कार्गो पैंट्स

स्क्वैयर नेक टॉप के साथ डायमंड्स जड़ी कार्गो पैंट्स वाला लुक भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'तुम्हें याद आएंगे हम ये याद रखना..', दिल के हर तार छेड़ देंगे हफीज़ जालंधरी के ये शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें