May 5, 2024
अवनि बागरोलाश्लोका अंबानी का ये साड़ी वाला जेठानी लुक खूब वायरल हुआ था। गुलाबी ट्रेडिशनल घरचोला साड़ी को श्लोका ने जरी वर्क ब्लाउज संग ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। डायमंड एमरल्ड की कंट्रास्ट ज्वेलरी साड़ी संग कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
रोज गोल्ड रंग का ये श्लोका का मनीष मल्होत्रा मास्टरपीस लहंगा और फुल स्लीव्स वाली ऑफ शोल्डर चोली का भी कोई जवाब नहीं।
Credit: Instagram
मल्टीकलर पेस्टल लुक वाली क्लासी सीक्वेंस की ये साड़ी भी श्लोका पर काफी जच रही है। स्क्वैयर नेक ब्लाउज भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
Credit: Instagram
फूलों से लदा ये शाइनी हैवी सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा भी खूब वायरल हुआ था। नेट के दुपट्टे के साथ श्लोका ने इस लहंगे पर डायमंड का हार पहना था।
Credit: Instagram
इंडो वेस्टर्न लुक वाला ये फिश कट स्कर्ट और फ्लोरल ऑफ शोल्डर टॉप चोली का लुक भी काफी जम रहा है। स्लिट कट में गाउन लुक की ड्रेस गर्ल्स पर खूब सुंदर लगेगी।
Credit: Instagram
हैवी बनारसी जरदोजी वर्क वाला ये लहंगा भी बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। अंबानी बहू का ये लहंगा मल्टीकलर ब्लाउज के साथ भी बेहतरीन लगेगा।
Credit: Instagram
ट्यूब लुक वाला ये कॉर्सेट टॉप और पैंट्स वाला लुक भी काफी महंगा और स्टाइलिश है।
Credit: Instagram
हैवी जयपुरी वर्क वाला ये प्यारा सा लहंगा भी लाखों की कीमत वाला है। कंट्रास्ट ग्रीन के बजाय कुंदन ज्वेलरी भी इस लहंगे पर खूब सजती।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक टॉप के साथ डायमंड्स जड़ी कार्गो पैंट्स वाला लुक भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स