Feb 9, 2024

सास नीता से भी आगे निकलींं अंबानी बहू श्लोका, साड़ी की हो रही सब ओर चर्चा

अवनि बागरोला

सास-बहू

अंबानी सास बहू सादगी से लेकर स्टाइल तक में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

पिंक में कमाल

बेशक ही अंबानियों की बड़ी बहू श्लोका साड़ी से लेकर पिंक कलर में खूब जचती हैं।

Credit: Instagram

दादी सास संग ट्विनिंग

कोकिलाबेन अंबानी के 90वें बर्थडे के लिए श्लोका के खास साड़ी पहनी थी। और दादी सास संग भी वे अक्सर ही ट्विनिंग करती नजर आती हैं।

Credit: Instagram

खास साड़ी

बर्थडे के लिए श्लोका ने खास पिंक कलर की शिफॉन साड़ी को बहुत ही एलिगेंट अंदाज में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

श्लोका की पिंक साड़ी खास मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से थी। लाइट पिंक और डार्क पिंक के ऑम्ब्रे पैटर्न की साड़ी को श्लोका ने प्लीट्स के साथ ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

सिंपल वर्क

साड़ी पर बहुत ही सिंपल मिरर की लेस लगी थी। और फूल का डिजाइन साड़ी में चार चांद लगा रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ श्लोका ने बोट नेक का बैगी बैलून स्लीव्स वाला विंटेज ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी

शिफॉन वर्क वाले ब्लाउज साड़ी के साथ श्लोका ने सिंपल हेयरस्टाइल तो ईविल आई पैटर्न की ईयररिंग्स पहनी थी।

Credit: Instagram

गुलाबी गर्ल

शिफॉन की हो या सिल्क बनारसी की श्लोका पर गुलाबी रंग बेशक ही खूब खिलता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 साल बाद टूटी इन हसीनाओं की शादी, क्यों बर्बाद हुआ बचपन का प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें