Jan 21, 2024
पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर शोएब मलिक और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी में काफी समय से दरार की खबरें चल रही थी। इस बीच सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक ने तीसरे निकाह कर हर किसी को हैरान कर दिया।
Credit: instagram
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना खान से निकाह किया है। सना और शोएब के बीच 11 साल के उम्र का फासला है।
Credit: instagram
वहीं, अब इस बात का खुलासा हो गया है कि शादी के इतने साल बाद शोएब मलिक से सानिया मिर्जा को आखिर तलाक क्यों लेना पड़ा?
Credit: instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया मिर्जा को शोएब मलिक का दूसरी महिलाओं से मिलना जुलना पसंद नहीं था। वह काफी समय से इस बात को नजरअंदाज करती रहीं।
Credit: instagram
लेकिन पति शोएब के एक्सट्रामैरिटल अफेयर की वजह से सानिया ने तलाक का कदम उठाया। पिछले कई सालों से वो इस दर्द को खुदमें समेटे बैठी थीं।
Credit: instagram
यह दावा किया जा रहा है कि सानिया मलिक के एक्सट्रामैरिटल अफेयर से तंग आ चुकी थीं।
Credit: instagram
पाकिस्तान डैली की रिपोर्ट के अनुसार, शोएब मलिक के परिवार के सदस्य उनकी तीसरी शादी में शामिल नहीं हुए। मलिक की बहन भी सानिया से तलाक लेने के फैसले से खुश नहीं नजर आई।
Credit: instagram
बता दें कि साल 2010 में सानिया और शोएब ने हैदराबाद में ग्रैंड वेडिंग की थी, जिसमें कई सारे VIP मेहमान आए थे।
Credit: instagram
सानिया और शोएब एक बच्चे के पेरेंट्स भी हैं। उनके बेटे का नाम इजहान है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!