आलिया की साड़ी फाड़ श्रद्धा ने बनवा लिया अपना ब्लाउज.. इस लेटेस्ट डिजाइन की हुई दीवानी

Aug 9, 2024

Avni Bagrola

श्रद्धा कपूर का नया लुक

स्त्री के प्रमोशन के लिए श्रद्धा इन दिनों लाल रंग की बेहद खूबसूरत स्टाइल वाली साड़ियों में अदाएं बिखेर रही हैं। वाकई श्रद्धा पर ये रंग खूब सज रहा है।

Credit: Instagram

गजब का लुक

लाल रंग की सिंपल सी साड़ी और हैवी वर्क के ब्लाउज में श्रद्धा का ये लेटेस्ट लुक काफी सुपरहिट है।

Credit: Instagram

ब्लाउज ने लूटी महफिल

सिंपल सी साटन की साड़ी के साथ श्रद्धा ने इन दिनों ट्रेंड में चल रहा अजरख प्रिंट का ब्लाउज स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

लगी एकदम कातिल

सिंपल और एलिगेंट लुक की साड़ी के साथ ऐसा हैवी वर्क डोरी बैक वाला ब्लाउज बहुत खिल रहा था।

Credit: Instagram

गजब नेकलाइन

लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल की साड़ी ड्रेप के साथ श्रद्धा का हल्के कर्व वाला डीप वी नेक ब्लाउज बहुत ही ज्यादा परफेक्ट था।

Credit: Instagram

करें स्टाइल

आप भी इस तरह के हैवी जरी अजरख ब्लाउज को किसी कंट्रास्ट साड़ी संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बहुत है ट्रेंड

ऐसी साड़ी तो ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में है, श्रद्धा का ये ब्लाउज आलिया की वायरल साड़ी का कॉपी भी है।

Credit: Instagram

आलिया की साड़ी

अजरख प्रिंट की आलिया की ये सेम कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी खूब वायरल हुई थी।

Credit: Instagram

आलिया का ब्लाउज

अजरख की साड़ी संग आलिया ने ट्यूब लुक का मैचिंग ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी हों या अडानी..बच्चों से भी भूलकर भी ना कहें ये 4 बातें, जया किशोरी ने दी चेतावनी

ऐसी और स्टोरीज देखें