करवा चौथ पर श्वेता तिवारी ने पहनी सुंदर गुलाबी साड़ी, मगर सोने के हार पर अटकी फैंस की नजर

Srishti

Oct 20, 2024

पलक की मम्मी

पलक तिवारी की मम्मी यानी मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की है।

Credit: instagram

करवाचौथ की मेहंदी

गुलाबी साड़ी में श्वेता

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी गुलाबी रंग की साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। इस साड़ी में एक्ट्रेस बला सी हसीन लग रही हैं।

Credit: instagram

ब्लाउज डिजाइन

इस गुलाबी साड़ी के साथ श्वेता तिवारी ने खूबसूरत सा हैवी ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को और भी प्यारा बना रहा है।

Credit: instagram

ब्लाउज के झालर

इस खूबसूरत जड़ाऊ ब्लाउज के स्लीव पर झालर डिजाइन बना हुआ है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचता है।

Credit: instagram

गोल्ड नेकलेस

वहीं इस पूरे लुक के साथ श्वेता तिवारी ने जो गोल्ड का नेकलेस पहना है वो फैंस को काफी हैरान कर रहा है। इतना भारी, रानी हार जैसा दिखने वाला ये नेकलेस श्वेता की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Credit: instagram

बदला अवतार

हालांकि, श्वेता तिवारी ने बाद में ये सोने का हार बदलकर आर्टिफिशियल हार पहना, जो भी काफी यूनिक और सुंदर लग रहा है।

Credit: instagram

देसी अंदाज

गुलाबी साड़ी, माथे पर बिंदी, कानों में झुमका डाले श्वेता तिवारी एकदम देसी अंदाज में नजर आ रही हैं, जिनकी खूबसूरती देखकर लोग फिदा हुए जा रहे हैं।

Credit: instagram

लाल साड़ी

गुलाबी ही नहीं, श्वेता तिवारी लाल साड़ी में भी कमाल लगती हैं। यहां इस तस्वीर में वो लाल रंग की फ्रील वाली साड़ी के साथ ब्लैक फूल स्लीव ब्लाउज में नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

शिमरी साड़ी

वहीं, शिमरी साड़ी में भी श्वेता तिवारी की अदा देखने जैसी होती है। खुले बालो में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमेशा हील्स ही क्यों पहनती हैं एयर होस्टेस, स्पोर्ट्स शूज में क्यों नहीं करतीं नौकरी

ऐसी और स्टोरीज देखें