4 एकड़ में फैले महल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, जानें कितने में होती है बुकिंग

Feb 3, 2023

By: कुलदीप राघव

कियारा और सिद्धार्थ की शादी

बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है।

Credit: Instagram/suryagarh

डेस्टिनेशन वेडिंग

कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी मायानगरी मुंबई से दूर डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। जानकारी के अनुसार, दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Credit: Instagram/suryagarh

कैसा है वेडिंंग वेन्यू

जानकारी के अनुसार, दोनों ने शादी का जो वेन्यू फाइनल किया है जो बेहद अलीशान महल है। इस महल की भव्यता और इसका किराया आपको हैरान कर सकता है।

Credit: Instagram/suryagarh

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल में होगी शादी

दोनों ने सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर को अपनी शादी के लिए फाइनल किया है। यह होटल करीब 4 एकड़ में फैला हुआ है और इसके कमरे का एक रात का किराया 12000 से शुरू होता है।

Credit: Instagram/suryagarh

कितना भव्य है पैलेस

अलग- अलग कमरों और सुविधाओं के हिसाब से यह किराया लाखों रुपए तक पहुंच जाता है। इस होटल में दो शानदार गार्डन और 83 कमरे हैं।

Credit: Instagram/suryagarh

शादी का खर्चा

अगर कोई यहां शादी का आयोजन करता है तो प्रतिदिन का किराया करीब एक से दो करोड़ रुपए का होता है।

Credit: Instagram/suryagarh

कई तरह के कमरे

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर में कई तरह के कमरे हैं। इनमें फोर्ट रूम, पावेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर रूम, लग्जरी रूम, सूर्यगढ़ रूम, जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं।

Credit: Instagram/suryagarh

ऑनलाइन देखें तस्वीरें

सभी तरह के रूम से एक से बढ़कर एक हैं। आप इन कमरों की शानदार तस्वीरें होटल की वेबसाइट https://www.suryagarh.com/ पर जाकर देख सकते हैं।

Credit: Instagram/suryagarh

क्या है इसकी खासियत

होटल के कमरों में राजस्थानी शैली के साथ साथ विंटेज चीजें मिलती हैं। यहां का फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है।

Credit: Instagram/suryagarh

Thanks For Reading!

Next: किस ड्रेस के साथ लगाएं कौन सा बिंदी, देखें सुंदर से Bindi Designs

Find out More