Nov 22, 2023

​बीवी कियारा को इस नाम से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

Srishti Srishti

करण का शो

करण जौहर के फेमस शो 'कॉफी विद करण 8' में जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

शहीदी दिवस कोट्स

पर्सनल लाइफ

शो के प्रोमो से यह साफ जाहिर होता है कि इस दौरान सिद्धार्थ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ढेर सारी चटपटी बातें शेयर करते नजर आएंगे।

Credit: instagram

Motivational Quotes

सिड का खुलासा

करण जौहर से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बात का खुलासा भी कर दिया कि वो अपनी लेडी-लव यानी कियारा आडवाणी को किस नाम से बुलाते हैं।

Credit: instagram

Guru Tegh Bahadur

3 नाम

दरअसल, करण जौहर ने सिद्धार्थ से रैपिड फायर के दौरान पूछा कि वो अपनी वाइफ को किन तीन नाम से बुलाते हैं।

Credit: instagram

Bhumi Pednekar

​'लव, की और बे'

इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ ने बताया कि वो कियारा को प्यार से 'लव, की और बे' कहते हैं। ​

Credit: instagram

क्यूट कपल

सिद्धार्थ का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और लोग कियारा के निक नेम को काफी क्यूट बता रहे हैं।

Credit: instagram

कब हुई शादी

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी ​इसी साल 7 फरवरी 2023 को हुई थी। ​

Credit: instagram

कहां हुई शादी

बॉलीवुड के इस लव-बर्ड्स ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे, जिसमें इनके परिवारवाले और कुछ दोस्त शामिल हुए थे।

Credit: instagram

लव-बर्ड्स

हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ वर्ल्ड कप फाइनल मैच का भी लुफ्त उठाते देखा गया है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सिग्नेचर खोल देता आपके छिपे राज, ऐसे साइन करने वाले होते हैं चतुर-चालाक

Find out More