Jul 25, 2024

BK Shivani: सितारों की भीड़ में सूरज बनेंगे बच्चे, पैरेंट्स मान लें बीके शिवानी की बातें

Suneet Singh

बीके शिवानी के पैरेंटिंग टिप्स

मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने कुछ पैरेंटिंग टिप्स दिये हैं। इन्हें अपनाकर कोई भी पैरेंट्स बच्चे को बेहतर बना सकते हैं:

Credit: facebook

मोटिवेट करें

बच्चों को उनके व्यक्तित्व के हिसाब से पालें। बच्चे के जो स्किल्स और टैलेंट हैं, उन्हें बढ़ावा दें और उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।

Credit: facebook

प्यार से पेश आएं

बच्‍चों को उनकी गलतियां गुस्‍से के बजाय प्‍यार से बतानी चाहिए और उसके साथ सख्‍ती से पेश नहीं आना चाहिए क्‍यों‍कि इससे बच्‍चा अंदर से टूट सकता है।

Credit: facebook

हर बच्चे का अपना भाग्य

हर बच्चा अपना भाग्य लेकर आया है, उसके अपने कर्म हैं और अपनी एक अलग पहचान है जिसे मां-बाप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Credit: facebook

मां-बाप को कभी भी अपने बच्चों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए।

Credit: facebook

बच्चों के सामने आपको नेगेटिव स्टेटमेंट नहीं देने हैं।

Credit: facebook

आप अपने बच्‍चे के लिए जो और जैसा चाहते हैं, खुद भी वैसा ही करें।

Credit: facebook

दूसरों के सामने अपने बच्चे की शिकायतें ना करें।

Credit: facebook

बच्चों को शारीरिक ही नहीं भावनात्मक तौर पर भी स्ट्रॉन्ग बनाएं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: बारिश में चीटियों ने किचन में जमा लिया है डेरा, तो इन तरीकों से मिनटों में भागेंगे Ants

Find out More