गर्मी में दिखेंगी आग का गोला, साड़ी के साथ पहनें ऐसे स्लीवलेस ब्लाउज, देखें BLOUSE DESIGNS

Mar 15, 2025

गर्मी में दिखेंगी आग का गोला, साड़ी के साथ पहनें ऐसे स्लीवलेस ब्लाउज, देखें BLOUSE DESIGNS

Srishti
स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन

​स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन​

स्लीवलेस ब्लाउज पहनना है तो महिलाओं की सबसे पहली पसंद ये ​स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन ही है। इस डिजाइन के साथ हर साड़ी प्यारी लगती है।

Credit: instagram

डीप नेक ब्लाउज

​डीप नेक ब्लाउज​



​डीप नेक ब्लाउज पहनना है तो आप इस डिजाइन को देख सकती हैं। खासतौर से गर्मियों के फंक्शन में ये डिजाइन खूबसूरत दिखने वाले हैं।

Credit: instagram

बोट नेक ब्लाउज

​बोट नेक ब्लाउज​



​बोट नेक ब्लाउज इन दिनों फैशन में है। खासतौर से गर्मियों की कॉटन साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन ही कमाल लगती है।

Credit: instagram

​राउंड नेक ब्लाउज​

अगर आप राउंड नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

You may also like

D अक्षर से बेबी बॉय के लिए खूब पॉपुलर है...
ईद पर गोरे गोरे हाथों में सजाएं ऐसी मेहं...

​कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन​

स्लीवलेस में ​कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर आप मॉर्डन लुक पा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन क्यूट के साथ क्लासी लगते हैं।

Credit: instagram

​कॉलर ब्लाउज डिजाइन ​

गर्मियों के मौसम में अगर कोई शादी या पार्टी में जाना है और कुछ फैंसी ब्लाउज पसंद करना है तो आप इस तरह के कॉलर ब्लाउज देख सकती हैं।

Credit: instagram

​अरजक ब्लाउज​

मॉर्डन डिजाइन वाले अजरक प्रिंट ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल प्लेन साड़ी के साथ पहनें।

Credit: instagram

​फ्रिल ब्लाउज डिजाइन​

स्लीवलेस ब्लाउज में फ्रिल डिजाइन की इन दिनों मांग बढ़ गई है। ये स्टाइलिश के साथ डिसेंट भी दिखते हैं।

Credit: instagram

​वी शेप ब्लाउज​

वी शेप में ब्लाउज भी बनते हैं। इस तरह के ब्लाउज आजकल एक्ट्रेसेस भी पहन रही हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से बेबी बॉय के लिए खूब पॉपुलर हैं ये वाले नाम, देखें टॉप 9 Baby Boy Names

ऐसी और स्टोरीज देखें