ढीली और लटक रही त्वचा में जान फूंक देगीं ये चीजें, स्किन बनेगी मक्खन सी मुलायम

Srishti

Nov 14, 2024

ढीली और रूखी त्वचा

हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। ठंडी हवाएं आपके चेहरे और स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। जिससे स्किन पर झुर्रियां आ जाती हैं और त्वचा ढीली पड़ जाती है।

Credit: canva

GuruNanak Jayanti Rangoli Designs

घरेलू तरीके

आज हम आपको रूखी-सूखी, ढीली और लटक रही त्वचा को सुधारने के घरेलू तरीके बता रहे हैं। इससे आपकी स्किन टाइट और सुंदर दिखने लगेगी।

Credit: canva

नोएडा के पास हिलस्टेशन

कच्चा दूध

ठंड में जिनकी स्किन ड्राई रहती है उनके लिए कच्चा दूध बेस्ट है। इसमें फैट और प्रोटीन है, जिससे चेहरे पर मसाज करने से त्वचा मॉइश्चराइज होता है और दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

Credit: canva

देसी घी

देसी घी में हैल्दी फैट्स और विटामिन्स होता है। ये स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे खासे से स्किन टाइट होती है।

Credit: canva

चेहरे पर मसाज

खाना ही नहीं, देसी घी को स्किन पर लगाने से भी त्वचा में निखार आता है। चेहरे पर देसी घी से मसाज किया जाए तो ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।

Credit: canva

शहद

शहद खाने से साथ अगर चेहरे पर भी लगाया जाए तो इससे चेहरा चांद की तरह खूबसूरत दिखता है। शहद लगाने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है।

Credit: canva

शिया बटर

शिया बटर स्किन में नमी लॉक कर देता है। इससे स्किन ड्राई नहीं होती और फटी हुई स्किन से बचाव हो सकता है।

Credit: canva

अलसी के बीज

अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है। इसके पाउडर को नारियल तेल में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।

Credit: canva

पपीते की प्यूरी

पपीता एंजाइम्स और विटामिन्स से भरपूर होता है, जो त्वचा से डेड सेल्स को हटाता है और रंगत निखारता है। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 100 की स्पीड से मिलेगी सफलता, बस दिमाग में उतार लें Narayana Murthy की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें