इस ऐतिहासिक किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की शादी

रवि वैश्य

Feb 8, 2023

राजस्थान के खींवसर फोर्ट में होगी शादी, जुटे हैं मेहमान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की शादी (shanelle irani marriage) का समारोह 7 से 9 फरवरी तक नागौर के खींवसर फोर्ट हो रहा है

Credit: Social-Media

एक और शाही शादी होने जा रही है

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद राजस्थान में एक और शाही शादी होने जा रही हैं वो है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की जिनकी शादी अर्जुन भल्ला से होने जा रही है

Credit: Social-Media

कौन हैं दुल्हन शेनेल ईरानी ?

शेनेल ईरानी जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी (zubin irani first wife mona irani) हैं स्मृति जुबिन ईरानी की दूसरी पत्नी हैं, शेनेल ईरानी एडवोकेट हैं

Credit: Social-Media

कौन हैं स्मृति ईरानी के दामाद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की शादी अर्जुन भल्ला के साथ होने जा रही है

Credit: Social-Media

अर्जुन और शेनेल की सगाई

साल 2021 में हुई थी अर्जुन और शेनेल की सगाई, इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया साइट पर दी थी

Credit: Social-Media

9 फरवरी को अर्जुन संग फेरे लेंगी शेनेल

स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की शादी अर्जुन भल्ला के साथ नागौर के खींवसर फोर्ट (khimsar fort nagaur) में होगी

Credit: Social-Media

khimsar fort Nagaur

खींवसर फोर्ट को दूसरी शताब्दी में नाग वंश के शासक ने बनवाया था यह प्राचीन क़िला थार रेगिस्तान के पूर्वी किनारे पर स्थित है

Credit: Social-Media

यह विरासत अब एक हैरिटेज होटल

किले को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया है और अब यह विरासत एक हैरिटेज होटल है

Credit: Social-Media

खींवसर फोर्ट सुख सुविधाओं से है लैस

खींवसर फोर्ट राजस्थान नागौर जिले में आता है इस होटल में रुकने के लिए लग्जरी रूम हैं तो वहीं बड़ा गार्डन भी है यहां अक्सर शाही शादियां होती रहती हैं

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूट या लहंगे के साथ बेस्ट लगेंगे ये DUPATTA DESIGNS, गर्ल्स लें स्टाइल टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें