ये है स्मृति ईरानी के फेवरेट जूस की रेसिपी, जिसे पीकर 20 घंटे ताबड़तोड़ करती हैं काम

Srishti

Nov 24, 2024

फेवरेट जूस

हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने एक इंटरव्यू में उनके फेवरेट जूस का जिक्र किया।

Credit: instagram

पैर की मेहंदी के डिजाइन

हेल्दी जूस

स्मृति के अनुसार, ये जूस सभी महिलाओं को रोज पीना चाहिए।

Credit: instagram

दुनिया की खूबसूरत सड़कें

महिलाओं के लिए बेस्ट

स्मृति का कहना है कि इस जूस में अल्कलाइन होता है जो महिलाओं के लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

आसान सी रेसिपी

आज हम आपको स्मृति के इसी फेवरेट जूस की आसान सी रेसिपी बताएंगे।

Credit: instagram

सामग्री

इस जूस को बनाने के लिए आपको चुकंदर, खीरा, आंवला, अदरक, संतरा और गाजर चाहिए।

Credit: instagram

छील और धुल लें

जूस बनाने के लिए सबसे पहले सारी सब्जियों को छील लें और धुल लें।

Credit: instagram

पीस लेना है

अब आपको इन सबको एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लेना है।

Credit: instagram

छान लेना है

सब पीसने के बाद आपके इस एक ग्लास में छान लेना है। अब छानने के बाद ऊपर से थोड़ा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें।

Credit: instagram

हो गया तैयार

आपका हेल्दी जूस तैयार है और स्मृति ईरानी को इसका स्वाद भी खूब पसंद है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस पौधे को कहा जाता है हर्बल इंडियन डॉक्टर, बगीचे आम-अमरूद से ज्यादा होती है शान

ऐसी और स्टोरीज देखें