Feb 8, 2023
राजस्थान की भूमि वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहली पसंद बन रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी कुछ समय पहले ही जयपुर में हुई और 7 फरवरी को जैसलमेर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की। नी।
Credit: Instagram
अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी शैनेल ईरानी की शादी के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचीं। जोधपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से नागौर रवाना हो गयीं।
Credit: Instagram
उनकी बेटी शैनेल ईरानी का शादी समारोह बुधवार एवं बृहस्पतिवार को 15 वीं सदी के खिमसर किले में होगा जिसमें परिवार के सदस्य एवं करीबी मित्र शामिल होंगे।
Credit: Instagram
बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब भाजपा नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है।
Credit: Instagram
स्मृति ईरानी ने नागौर जिले के खिमसर फोर्ट होटल को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन ने शनैल को प्रपोज किया था।
Credit: Instagram
खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज यानी 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म शुरू होगी।
Credit: Instagram
वहीं आज रात म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। बता दें, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। बुधवार सुबह स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट पहुंची।
Credit: Instagram
इस शानदार किले का निर्माण राव जोधाजी के आठवें पुत्र, राव करमजी ने 500 साल पहले 1523 ई किया था। उन्होंने जोधपुर और बीकानेर के बीच अपना राज्य स्थापित किया था।
Credit: Instagram
यह होटल अंदर से काफी खूबसूरत है और इसके कमरों का इंटीरियर जबरदस्त है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!