Feb 8, 2023

500 साल पुराने किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, कहां है खिमसर फोर्ट

कुलदीप राघव

फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन

राजस्थान की भूमि वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहली पसंद बन रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी कुछ समय पहले ही जयपुर में हुई और 7 फरवरी को जैसलमेर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की। नी।

Credit: Instagram

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी शैनेल ईरानी की शादी के लिए बुधवार सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचीं। जोधपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से नागौर रवाना हो गयीं।

Credit: Instagram

शैनेल ईरानी है बेटी का नाम

उनकी बेटी शैनेल ईरानी का शादी समारोह बुधवार एवं बृहस्पतिवार को 15 वीं सदी के खिमसर किले में होगा जिसमें परिवार के सदस्य एवं करीबी मित्र शामिल होंगे।

Credit: Instagram

भाजपा नेता का है होटल

बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब भाजपा नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है।

Credit: Instagram

इतने दिन के लिए कराई बुकिंग

स्मृति ईरानी ने नागौर जिले के खिमसर फोर्ट होटल को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन ने शनैल को प्रपोज किया था।

Credit: Instagram

8 फरवरी को मेहंदी

खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज यानी 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म शुरू होगी।

Credit: Instagram

9 फरवरी को शादी

वहीं आज रात म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। बता दें, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। बुधवार सुबह स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट पहुंची।

Credit: Instagram

1523 में बना था होटल

इस शानदार किले का निर्माण राव जोधाजी के आठवें पुत्र, राव करमजी ने 500 साल पहले 1523 ई किया था। उन्होंने जोधपुर और बीकानेर के बीच अपना राज्य स्थापित किया था।

Credit: Instagram

जबरदस्त है इंटीरियर

यह होटल अंदर से काफी खूबसूरत है और इसके कमरों का इंटीरियर जबरदस्त है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Sidharth-Kiara की शादी में छाया ये हैंडसम मुंडा, जानें कौन

Find out More