कम देखभाल में घर सजा देता है ये पौधा, लेकर आता है खुशियों की बरसात
Medha Chawla
स्नेक प्लांट
घर के अंदर कोई पौधा लगाना हो तो स्नेक प्लांट से बेहतर विकल्प नहीं है। आइए जानते हैं इस पौधे के सारे फायदों और ये कि इस पौधे को घर में क्यों लगाना चाहिए।
Credit: Canva
हवा को रखता है साफ
स्नेक प्लांट घर के अंदर हवा को साफ रखता है। इस पौधे की खासियत है कि ये रात के वक्त भी कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है।
Credit: Canva
देखभाल में नहीं जाता समय
इस पौधे के साथ आपको बहुत समय नहीं देना होता है। ना ही इसे रोज-रोज पानी देने की जरूरत होती है, ना ही इसे धूप चाहिए होती है।
Credit: Canva
जहरीले कणों को हटाता है
ये हवा से बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड, टॉल्वीन जैसे जहरीले केमिकल्स को भी हटा देता है। जो कैंसर कारक भी हो सकते हैं।
Credit: Canva
मूड को खुश करता है
आस-पास हरियाली होने से मूड बेहतर होता है और तनाव भी कम होता है। स्नेक प्लांट की देखभाल करके आप भी शांति का अनुभव कर सकते हैं।
Credit: Canva
छोटी जगह में उगाएं
अगर आपके पास कंटेनर, गमले या क्यारियां नहीं हैं, तो भी इसे किसी कप या खाली डिब्बे में आराम से लगाया जा सकता है।
Credit: Canva
देखने में स्टाइलिश
लंबी, चिकनी पत्तियों वाला स्नेक प्लांट आपके कमरे को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है।
Credit: Canva
फेंगशुई में महत्व
स्नेक प्लांट का फेंगशुई में बड़ा महत्व है, इसे सुरक्षा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
Credit: Canva
बिना मिट्टी के भी उगता है
मनी प्लांट की तरह ही स्नेक प्लांट भी सिर्फ पानी में रखने पर भी बढ़ता रहता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शादी के तुरंत बाद ही Honeymoon पर क्यों जाते हैं कपल्स, क्या होता है हनीमून का मतलब