Dec 12, 2024
आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को शादी की और शाम में ही एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें नागा चैतन्य अपनी बीवी के साथ पहुंचे।
Credit: instagram
बता दें कि नाता चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है। इस पार्टी में नई दुल्हन शोभिता सूट पहने पोज देती नजर आईं।
Credit: instagram
हालांकि, शोभिता का सूट कोई आम सूट नहीं था। ये हैदराबादी खड़ा सूट और दुपट्टा है, जो काफी ज्याद फेमस और महंगा है।
Credit: instagram
ये वही सूट है जो नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी के फंक्शन में पहना था। हैदराबादी स्टाइल सूट के साथ मिसेस अंबानी ने हैदराबादी खड़ा दुपट्टा भी कैरी किया था।
Credit: instagram
अब फैंस को तो नीता अंबानी का ये खूबसूरत सूट अच्छे से याद है ऐसे में लोगों ने सेम कलर और डिजाइन देख ये जरूर कह दिया है कि शोभिता ने नीता अंबानी को कॉपी कर लिया। वैसे बारीकी से देखें तो सूट के पैटर्न और नेक डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं।
Credit: instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा तो इस हैदराबादी खड़ा दुपट्टा की फैन हैं। इस सूट और दुपट्टे में उन्हें कई बार देखा गया है।
Credit: instagram
शोभिता ने अपना फैशन गेम स्ट्रॉन्ग करने के लिए हैदराबादी खड़ा दुपट्टा को काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। वहीं, गोल्डन समीज के साथ लाइट ग्रीन कलर का सलवार पहन कुछ नया ही ट्रेंड दिखाया है।
Credit: instagram
बात करें शोभिता धुलिपाला की जूलरी की तो उन्होंने कानों में काफी हैवी चेन वाले झुमके पहने हैं। गले में मंगलसूत्र और उंगली में अपनी शादी की अंगूठी पहने एक्ट्रेस बला सी हसीन दिख रही हैं।
Credit: instagram
इस पार्टी के दौरान नागा चैतन्य ब्लैक सूट सेट में नजर आए। नागा ने अपनी बीवी का पूरा साथ दिया और उन्हें सोलो फोटोशूट कराने को भी कहा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स