फैशन के नाम पर शोभिता का जुगाड़, रेखा का सूट तो Nita Ambani का दुपट्टा पहन पार्टी में छाईं

Srishti

Dec 12, 2024

आलिया की पार्टी

आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को शादी की और शाम में ही एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें नागा चैतन्य अपनी बीवी के साथ पहुंचे।

Credit: instagram

Ayurvedic Tips For Hair Growth

सूट में शोभिता

बता दें कि नाता चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है। इस पार्टी में नई दुल्हन शोभिता सूट पहने पोज देती नजर आईं।

Credit: instagram

स्पीति वैली टूर

हैदराबादी खड़ा सूट और दुपट्टा

हालांकि, शोभिता का सूट कोई आम सूट नहीं था। ये हैदराबादी खड़ा सूट और दुपट्टा है, जो काफी ज्याद फेमस और महंगा है।

Credit: instagram

नीता अंबानी ने पहना

ये वही सूट है जो नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी के फंक्शन में पहना था। हैदराबादी स्टाइल सूट के साथ मिसेस अंबानी ने हैदराबादी खड़ा दुपट्टा भी कैरी किया था।

Credit: instagram

कर दिया कॉपी?

अब फैंस को तो नीता अंबानी का ये खूबसूरत सूट अच्छे से याद है ऐसे में लोगों ने सेम कलर और डिजाइन देख ये जरूर कह दिया है कि शोभिता ने नीता अंबानी को कॉपी कर लिया। वैसे बारीकी से देखें तो सूट के पैटर्न और नेक डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं।

Credit: instagram

रेखा का फेवरेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा तो इस हैदराबादी खड़ा दुपट्टा की फैन हैं। इस सूट और दुपट्टे में उन्हें कई बार देखा गया है।

Credit: instagram

ऐसे किया स्टाइल

शोभिता ने अपना फैशन गेम स्ट्रॉन्ग करने के लिए हैदराबादी खड़ा दुपट्टा को काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। वहीं, गोल्डन समीज के साथ लाइट ग्रीन कलर का सलवार पहन कुछ नया ही ट्रेंड दिखाया है।

Credit: instagram

कान के झुमके

बात करें शोभिता धुलिपाला की जूलरी की तो उन्होंने कानों में काफी हैवी चेन वाले झुमके पहने हैं। गले में मंगलसूत्र और उंगली में अपनी शादी की अंगूठी पहने एक्ट्रेस बला सी हसीन दिख रही हैं।

Credit: instagram

नागा ने दिया साथ

इस पार्टी के दौरान नागा चैतन्य ब्लैक सूट सेट में नजर आए। नागा ने अपनी बीवी का पूरा साथ दिया और उन्हें सोलो फोटोशूट कराने को भी कहा।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाल भी बांका नहीं कर सकेगा कोई, सांप से सीख लें ये बातें, सफलता का है रामबाण

ऐसी और स्टोरीज देखें