​शादी में देसी बार्बी बनीं टीवी की पार्वती, अदाओं के आगे दीपिका-आलिया भी पानी कम चाय​

Feb 23, 2024

अवनि बागरोला

टीवी की पार्वती

टीवी सीरियल में पार्वती बन सादगी संग हुस्न बिखेरने वाली सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में शादी की है।

Credit: Instagram

शिवरात्रि क्यों मनाते हैं

दुल्हन अवतार

सोनारिका का लाल लहंगे ब्लाउज में दुल्हन वाला अवतार बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। शादी के जोड़े में बेशक वे कोई देवी या महारानी लग रही हैं।

Credit: Instagram

Successful People Morning Routine

खास लहंगा

सोनारिका ने सिंपल घेरदार या बोरिंग पेस्टल लहंगे से अलग हटकर खास वर्क वाला लाल गोल्डन फिश कट लहंगा फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

IRCTC Ayodhya PKG

महारानी वाले गहने

लहंगे के साथ सोनारिका ने कंट्रास्ट ग्रीन और गोल्डन टच वाला कुंदन का बहुत ही कमाल का झालर पैटर्न हार पहना था।

Credit: Instagram

देसी बार्बी

सोनारिका ने लाल लहंगे को नेट की लंबी प्रिंसेस लुक वाली ट्रेल या ओढ़नी संग स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

लगीं कमाल

फिश कट पैटर्न के लहंगे का डिजाइन तो ब्लाउज का लुक भी बहुत ही ज्यादा अनोखा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

गजब लहंगे के साथ सोनारिका का ब्लाउज भी खूब कॉम्पलीमेंट कर रहा था।

Credit: Instagram

पर्ल मिरर वर्क

सोनारिका के ब्लाउज और दुपट्टे पर खास पर्ल और मिरर का हैंड वर्क था। वहीं उन्होने दुपट्टे को सीधा पल्ला साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

बारीक डिजाइन

स्लिट पैटर्न के लाल लहंगे पर झालर जैसी बहुत ही खास डिजाइन थी। पर्ल, पिंक स्टोन तो गोल्डन बीड्स वाला वर्क बेशक दिल जीतने लायक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: A अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें