गांधी परिवार की बहू होकर ऐसा खाना खाती हैं सोनिया गांधी, गजब है फूड मैन्यू

Jan 5, 2025

Avni Bagrola

गांधी परिवार की बहू सोनिया वैसे विदेश में पली बड़ी हैं, लेकिन देसी खाना उन्हें खूब पसंद है

Credit: Instagram

कांग्रेस नेता सोनिया को ज्यादातर घर का खाना ही पसंद है और वे अपना डिब्बा लेकर ही जाती हैं।

Credit: Instagram

खाने के मामले में सोनिया जी काफी सिंपल है, वहीं उन्हें देसी विदेशी दोनों ही खाने पसंद हैं।

Credit: Instagram

सोनिया गांधी की सबसे पसंदीदा डिशेज में पास्ता तो सलाद भी शामिल है।

Credit: Instagram

देसी खाने की शौकीन मिसेज गांधी को घर की अरहर वाली दाल तो चावल खाने की क्रेविंग होती है।

Credit: Instagram

इसी के साथ साथ सोनिया गांधी को सिंपल दाल, सब्जी, रोटी वाला खाना खाने की आदत है।

Credit: Instagram

सोनिया बहुत अच्छा चिली ऑयल बनाती हैं, और अब उन्हें तीखा धनिए वाला खाना पसंद है।

Credit: Instagram

सोनिया गांधी को देसी नान तो छोले भटूरे भी पसंद है।

Credit: Instagram

वायरल वीडियो में सोनिया और राहुल खास मर्मालेड बना रहे थे। जो पुर्तगाल का मुरब्बा या जैम है

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आफ़रीन से ख़लिश तक, क्या होता है उर्दू के इन मशहूर अल्फाजों का हिंदी मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें