छप्पन भोग छोड़ बस ये देसी चीज खाना पसंद करते हैं श्री श्री रविशंकर, ऐसा रहता है फूड मैन्यू

Jan 15, 2025

Avni Bagrola

आर्ट ऑफ लिविंग वाले श्री श्री रविशंकर के ध्यान योग के साथ खानपान की भी चर्चा रहती है।

Credit: Instagram

बता दें कि श्री श्री को बहुत ही सिंपल सा खाना पसंद है।

Credit: Instagram

श्री श्री रविशंकर एकदम सिंपल, देसी और शुद्ध शाकाहारी खाना खाते हैं।

Credit: Instagram

श्री श्री के पसंदीदा खानों की लिस्ट में इडली, डोसा, ढोकला सब कुछ शामिल है।

Credit: Instagram

गुरुदेव अपने दिन की शुरुआत पानी पीकर और फल खाकर करते हैं, वे कई जूस भी पीते हैं।

Credit: Instagram

हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा देसी सिंपल दाल चावल वाली खिचड़ी पसंद है।

Credit: Instagram

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को विदेशी मार्शमैलो भी पसंद हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते में ज्यादातार श्री श्री सलाद तो फल ही खाते हैं।

Credit: Instagram

डेरी उत्पाद भी श्री श्री रविशंकर के फूड मैन्यू में शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूं ही नहीं 69 में भी मोतियों से चमक रहे दांत, डेली आधा घंटा ये काम जरूर करती हैं मायावती

ऐसी और स्टोरीज देखें