Jul 27, 2023

​लटकता पेट हो जाएगा झट से अंदर, फॉलों करें श्री श्री रविशंकर की ये वेट लॉस टिप्स

अवनि बागरोला

श्री श्री रविशंकर

वेट गेन की दिक्कत बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाली होती है। ऐसे में श्री श्री अक्सर अपने फॉलोअर्स को वेट लॉस के लिए रामबाण टिप्स और डाइट बताते रहते हैं।

Credit: Pexels/Twitter

वेट लॉस नहीं आसान

बेशक वजन कम करना आसान काम नहीं है, कई कई बार बहुत डाइटिंग, एक्सरसाइज आदि करने के बाद भी वेट लॉस नहीं हो पाता है।

Credit: Pexels/Twitter

डाइट

श्री श्री रविशंकर जी के मुताबिक अच्छी डाइट लेना बहुत आवश्यक है। वहीं श्री श्री का मानना है कि हर काम को करने में नियमित्ता भी वेट लॉस करने में मददगार है।

Credit: Pexels/Twitter

Eye Flu Symptoms

वेट लॉस टिप्स

तो अगर आप भी वजन बढ़ने और अपने लटकते पेट से परेशान हैं, तो ये रामबाण टिप्स भी एक बार ट्राई जरूर ही कर सकते हैं।

Credit: Pexels/Twitter

नट्स

अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो श्री श्री के अनुसार वेट लॉस के लिए आपको रोज ही अपनी डाइट में ड्राई फ्रुट्स और नट्स शामिल करने चाहिए।

Credit: Pexels/Twitter

सादा पानी

फ्लेवर्ड पानी पीने का खूब चलन है इसके बदले वजन कम करना है तो, घर का सादा पानी ही पिएं। इससे शरीर का pH लेवल सही होता है और वेट लॉस में मदद होती है।

Credit: Pexels/Twitter

पनीर

वेट लॉस करने की सोच रहे हैं, तो डाइट में पनीर शामिल करें, इसमें कार्ब्स कम और प्रोटीन ज्यादा होता है। जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

Credit: Pexels/Twitter

टुकड़ों में खाएं

वेट लॉस के लिए आपको टुकड़ों में खाना जरूरी है, क्योंकि ओवरईटिंग के कारण की वजन बढ़ जाता है। इसलिए छोटी प्लेट में थोड़ा थोड़ा करके खाएं।

Credit: Pexels/Twitter

दाल रोटी

जल्दी से वेट लॉस करने के लिए दिन में एक बार सिर्फ दाल रोटी जरूर खाएं। इसका सेवन करने से कभी आपका वजन नहीं बढ़ता है, वहीं ये शरीर के लिए हेल्दी भी है।

Credit: Pexels/Twitter

Thanks For Reading!

Next: सावन में जमकर खनकाएं हरी हरी चूड़ियां, देखें सावन स्पेशल चूड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन