बिना फ्राई 15 मिनट में बनेंगे रुई जैसे सॉफ्ट दही भल्ले, देखे स्टीम दही बड़े की Easy Recipe

बिना फ्राई 15 मिनट में बनेंगे रुई जैसे सॉफ्ट दही भल्ले, देखे स्टीम दही बड़े की Easy Recipe

Srishti

Mar 12, 2025

सामग्री

​सामग्री​

इडली बैटर, बेसन, हरी मिर्च, कटा अदरक, हींग, जीरा, नमक, हरी चटनी, इमली की चटनी, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, दही, भुना जीरा

Credit: canva

​इडली का बैटर​

​​इडली का बैटर​​

सबसे पहले इडली के बैटर को 3 मिनट के लिए फेंटे और फिर उसमें बेसन डालें।

Credit: canva

हरी मिर्च और अदरक

​हरी मिर्च और अदरक​

अब इसी में हरी मिर्च और अदरक डालें और फेटें। वहीं, एक अलग भगोने या स्टीमर में पानी गर्म करें।

Credit: canva

​इडली स्टैंड​

अब स्टील की कटोरी या इडली स्टैंड में तेल लगाएं और इसमें बैटर को 10-12 मिनट के लिए स्टीम कर लें।

Credit: canva

You may also like

दो दिन में बढ़ जाए सोने का भाव, उससे पहल...
तलाक के बाद सामंथा ने सगाई की अंगूठी का ...

​​ चेक करें​​

अब एक चाकू की मदद से इसे चेक करें और अगर रेडी हो तो स्टैंड से बाहर निकाल लें।

Credit: canva

​​गुनगुना पानी​​

फिर आपको एक बर्तन में गुनगुना पानी लेना है और उसमें एक चुटकी हींग, जीरा और नमक मिलाना है।

Credit: canva

​​मसाला पानी​​

अब दही भल्ले सर्व करने से 10 मिनट पहले इसे इसी मसाला वाले पानी में रखें।

Credit: canva

​​दही डालें​​

एक अलग बर्तन में दही फेटें और दही भल्ले सर्व करते हुए ऊपर से दही को डालें।

Credit: canva

​​हरी और इमली चटनी​​

आखिर में दही भल्ले और दही के ऊपर हरी चटनी, इमली चटनी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डालकर सर्व करना है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो दिन में बढ़ जाए सोने का भाव, उससे पहले खरीदें सोने का हार, देखें GOLD NECKLACE DESIGNS