Mar 12, 2025
इडली बैटर, बेसन, हरी मिर्च, कटा अदरक, हींग, जीरा, नमक, हरी चटनी, इमली की चटनी, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, दही, भुना जीरा
Credit: canva
सबसे पहले इडली के बैटर को 3 मिनट के लिए फेंटे और फिर उसमें बेसन डालें।
Credit: canva
अब इसी में हरी मिर्च और अदरक डालें और फेटें। वहीं, एक अलग भगोने या स्टीमर में पानी गर्म करें।
Credit: canva
अब स्टील की कटोरी या इडली स्टैंड में तेल लगाएं और इसमें बैटर को 10-12 मिनट के लिए स्टीम कर लें।
Credit: canva
अब एक चाकू की मदद से इसे चेक करें और अगर रेडी हो तो स्टैंड से बाहर निकाल लें।
Credit: canva
फिर आपको एक बर्तन में गुनगुना पानी लेना है और उसमें एक चुटकी हींग, जीरा और नमक मिलाना है।
Credit: canva
अब दही भल्ले सर्व करने से 10 मिनट पहले इसे इसी मसाला वाले पानी में रखें।
Credit: canva
एक अलग बर्तन में दही फेटें और दही भल्ले सर्व करते हुए ऊपर से दही को डालें।
Credit: canva
आखिर में दही भल्ले और दही के ऊपर हरी चटनी, इमली चटनी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डालकर सर्व करना है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स