Nov 24, 2024
साड़ी के साथ शॉल लेने का ये सबसे आम और क्लासी तरीका है। आपने अगर हल्की रंग की साड़ी पहनी है तो डार्क कलर की शॉल ऐसे लें।
Credit: instagram
अगर आप अपनी साड़ी के साथ शॉल को मफलर की तरह स्टाइल करना चाहती है, तो उसके लिए गले में कोई नेकपीस न पहनें। फिर आपको शॉल को मफलर की तरफ अपने गले में लपेट लें और आगे से एक बो बना दें।
Credit: instagram
घूंघट स्टाइल शॉल भी इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे शॉल स्टाइल करके आप सैसी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Credit: instagram
आपने अपनी मम्मी या भाभी को ऐसे स्ट्रॉल की तरह शॉल लेते तो देखा ही होगा। साड़ी के साथ ऐसे डिजाइन से शॉल लेना बेस्ट माना जाता है।
Credit: instagram
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित यहां वन साइड फूल-वन साइड हाफ स्टाइल शॉल में नजर आ रही हैं, जो उनकी साड़ी को और भी प्यारा दिखा रहा है।
Credit: instagram
अगर आप चाहें तो अपनी शॉल को साड़ी के साथ मैच करा कर पहन सकती हैं। मैचिंग वन साइड शॉल भी फैशन में है।
Credit: instagram
अगर आपकी साड़ी ऊपर की ओर से अधिक कढ़ाई वाली नहीं है, तो आप शॉल को केप की तरह ओढ़ सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तो साड़ी को आम तरीके से ड्रेप कर लें।
Credit: instagram
कुछ महिलाओं को ऐसे पल्लू स्टाइल में शॉल लेना पसंद है। ऐसे में डिसेंट और एलिगेंट लुक भी आता है।
Credit: instagram
जैकेट स्टाइल में भी शॉल आप ले सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस शॉल को अपनी बैक पर ओढ़ लेना है। एकदम सिंपल तरीका है ये।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स