300 की शॉल भी लगेगी लखटकिया, बस जान लें साड़ी के साथ शॉल लेने का ये स्टाइलिश तरीका

Srishti

Nov 24, 2024

वन साइड शॉल

साड़ी के साथ शॉल लेने का ये सबसे आम और क्लासी तरीका है। आपने अगर हल्की रंग की साड़ी पहनी है तो डार्क कलर की शॉल ऐसे लें।

Credit: instagram

मूली रेसिपी इन हिंदी

मफलर स्टाइल

अगर आप अपनी साड़ी के साथ शॉल को मफलर की तरह स्टाइल करना चाहती है, तो उसके लिए गले में कोई नेकपीस न पहनें। फिर आपको शॉल को मफलर की तरफ अपने गले में लपेट लें और आगे से एक बो बना दें।

Credit: instagram

घूंघट स्टाइल शॉल

घूंघट स्टाइल शॉल भी इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे शॉल स्टाइल करके आप सैसी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Credit: instagram

स्ट्रॉल की तरह शॉल

आपने अपनी मम्मी या भाभी को ऐसे स्ट्रॉल की तरह शॉल लेते तो देखा ही होगा। साड़ी के साथ ऐसे डिजाइन से शॉल लेना बेस्ट माना जाता है।

Credit: instagram

वन साइड फूल-वन साइड हाफ

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित यहां वन साइड फूल-वन साइड हाफ स्टाइल शॉल में नजर आ रही हैं, जो उनकी साड़ी को और भी प्यारा दिखा रहा है।

Credit: instagram

मैचिंग वन साइड

अगर आप चाहें तो अपनी शॉल को साड़ी के साथ मैच करा कर पहन सकती हैं। मैचिंग वन साइड शॉल भी फैशन में है।

Credit: instagram

केप शॉल

अगर आपकी साड़ी ऊपर की ओर से अधिक कढ़ाई वाली नहीं है, तो आप शॉल को केप की तरह ओढ़ सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तो साड़ी को आम तरीके से ड्रेप कर लें।

Credit: instagram

पल्लू स्टाइल

कुछ महिलाओं को ऐसे पल्लू स्टाइल में शॉल लेना पसंद है। ऐसे में डिसेंट और एलिगेंट लुक भी आता है।

Credit: instagram

जैकेट स्टाइल

जैकेट स्टाइल में भी शॉल आप ले सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस शॉल को अपनी बैक पर ओढ़ लेना है। एकदम सिंपल तरीका है ये।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फूलगोभी और पत्ता गोभी से कीड़े कैसे निकालें? बस 1 ट्रि्क से होगा दिमाग के कीड़े का सफाया

ऐसी और स्टोरीज देखें