Nov 17, 2024
सर्दियों के मौसम में जब शादी पड़ती है तो आप इस तरह के मखमल वाले चोली स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश भी दिखाएंगे।
Credit: instagram
मिरर वर्क ब्लाउज का इस दिनों खूब फैशन चला है। इस तरह के ब्लाउज मिरर वर्क वाली साड़ियों का साथ तो कतई बवाल लगते हैं।
Credit: instagram
अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह की राउंड नेक वाली फूल स्लीव ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।
Credit: instagram
ठंड में फूल स्लीव ब्लाउज पहन रही हैं तो टेलर भैया से ऐसे पफ स्लीव डिजाइन वाले ब्लाउज बनवाएं। ये आपको ठंड में भी क्लासी लुक देगा।
Credit: instagram
सिल्क के फूल स्लीव ब्लाउज मोतियों की डिजाइन के साथ बेल्ट लुक देते हैं। वेडिंग सीजन के लिए ये एकदम परफेक्ट है।
Credit: instagram
इस तरह के ब्लाउड लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। इस फूल स्लीव ब्लाउज में जरी और बीड का वर्क किया हुआ है।
Credit: instagram
जालीदार ब्लाउज भी भला किसे नहीं पसंद। लड़कियां शादियों में ऐसे ही ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं।
Credit: instagram
पोल्का डॉट प्रिंट वाले ब्लाउज भी आपको फूल स्लीव होने के बावजूद स्टाइलिश लुक देते हैं। इस तरह के ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं।
Credit: instagram
अगर आप विंटर वेडिंग में भी हॉट लुक चाहिए तो इस तरह के डीप नेक ब्लाउज को कैरी करें।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स