Dec 25, 2024

करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति ने दे दी अरबों की सलाह, हर हाल में सफल होगा बच्चा

Suneet Singh

सुधा मूर्ति आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

Credit: facebook

सुधा मूर्ति सोशल मीडिया के जरिए अकसर लोगों को जीने की कला सिखाती रहती हैं।

Credit: facebook

सुधा मूर्ति के पैरेंटिंग टिप्स

सुधा मूर्ति पैरेंटिंग पर भी अपना अनुभव शेयर करती हैं। वह अकसर पैरेंट्स को सलाह देती रहती हैं।

Credit: facebook

पैरेंट्स को चार सलाह:

हाल ही में सुधा मूर्ति ने पैरेंट्स को 4 चीजें करने की सलाह दी है। वह इसे बच्चों के लिए काफी कारगर बताती हैं।

Credit: facebook

पैसों की कीमत बताएं

सुधा कहती हैं कि बच्चों को पैसे की अहमियत जरूर समझाएं। फिजूलखर्च ना करने दें।

Credit: facebook

बराबरी सिखाएं

बच्चों को ये जरूर सिखाएं कि धरती पर हर इंसान बराबर है। कोई छोटा या बड़ा नहीं होता।

Credit: facebook

मदद करना सिखाएं

वह कहती हैं कि अगर आप सामर्थ्य हैं तो जरूरतमंदों की मदद करें और बच्चों को बताएं भी।

Credit: facebook

गैजेट्स से दूर रहें

जितना हो सके गैजेट्स से दूर रहें। आपको देखकर आपका बच्चा भी यह सीख जाएगा।

Credit: facebook

पैरेंट्स को सलाह है कि एक बार सुधा मूर्ति की इन चारों बात पर अमल जरूर करना चाहिए।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: बेटी आराध्या को बनाएंगी खुद से भी खूबसूरत, अभी से ऐसे ब्यूटी टिप्स दे रहीं ऐश्वर्या राय

Find out More