कोहली के घर को टक्कर देता है सुरेश रैना का दिल्ली वाला घर, अंदर से दिखता है ​महल जैसा

कुलदीप राघव

Jun 29, 2023

दिल्ली में रहते हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना और अपने दो बच्चों के साथ साउथ दिल्ली वाले 5 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं।

Credit: Bccl/Instagram

विराट-अनुष्का के घर जैसा

यह घर विराट-कोहली और अनुष्का शर्मा के घर को टक्कर देता है।

Credit: Bccl/Instagram

ऐसा है ऐश्वर्या का बेडरूम

आगे देखें अंदर की तस्वीरें

सुरेश रैना के घर के अंदर की तस्वीरों को देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा।

Credit: Bccl/Instagram

शानदार है गार्डन

गार्डन का एरिया पूरा ग्रास कारपेट से कवर है। यहां पर बड़े-बड़े गमलों में कई तरह प्लांट्स भी लगे हुए हैं।

Credit: Bccl/Instagram

ऐसा है इंटीरियर

सुरेश रैना के 5 बीएचके अपार्टमेंट का इंटीरियर ब्लैक और गोल्डन के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है।

Credit: Bccl/Instagram

बालकनी एरिया

बालकनी में वुडन फ्लोरिंग के साथ कांच की रेलिंग घर को लग्जरी टच देती है।

Credit: Bccl/Instagram

खास है कॉम्बिनेशन

रैना का घर कंटेम्परेरी डिजाइन और आर्ट होम डेकोर जबरदस्त कॉम्बिनेशन लगता है।

Credit: Bccl/Instagram

फोटो वॉल

घर के बरामदे में एक दीवान पर रैना और उनके परिवार के ब्लैक एंड वाइट फोटो फ्रेम लगे हैं।

Credit: Bccl/Instagram

खास है ड्राइंग रूम

सुरेश रैना का ड्राइंग रूम काफी बड़ा है। यहां सेंटर सोफा और कॉर्नर चेयर के अलावा Tv यूनिट, पियानो, प्लांट्स लगे हैं।

Credit: Bccl/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुस्लिम बच्चों के क्यूट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें