Sep 29, 2023

सुष्मिता की भाभी ने फिर लड़ाया एक्स पति संग इश्क, लटके झटके देख आप भी होंगे घायल

अवनि बागरोला

लहरिया साड़ी

नीले सफेद लहरिया की ये साड़ी को चारु ने कट स्लीव्स के ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। आप इसे वाइट सीक्वेंस ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

सफेद साटन की रफल वाली साड़ी को आप किसी डार्क शेड के ब्लाउज संग ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती साड़ी

नारंगी रंग की ये गोटा पत्ती वर्क की साड़ी करवा चौथ पर पहनने के लिए बेस्ट है। आप भी इसे गजरा लगाकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

पेस्टल पीले रंग का ये मिरर वर्क लहंगा भी अपने आप में कमाल है। आप इसे त्योहार पर कंट्रास्ट ज्वेलरी पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पिंक लहंगा

पिंक कलर का ये लहंगा भी चारु पर खूब खिल रहा है। नीला ब्लाउज और मांग टीका इस लहंगे के संग अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

मोरपंखी लहंगा

नीले रंग का ये मोरपंखी लहंगा कुंदन की ज्वेलरी के साथ गजब ढा रहा है।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

बनारसी फैब्रिक वाला ये पटियाला सूट भी काफी अच्छा लुक दे रहा है। चारु की तरह आप इसको करवा चौथ पर लाल ज्वेलरी संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

लंबे स्लिट वाली ये चिकनकारी कुर्ती और प्लाजो का सेट खूब स्टाइलिश लग रहा है।

Credit: Instagram

बांधनी सूट

लाल रंग का ये बांधनी सूट तीज त्योहार के हिसाब से परफेक्ट है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिसेज की इन्हीं अदाओं पर फिदा हुए थे डॉ विकास दिव्यकीर्ति, देखें एलिगेंट लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें