Jan 13, 2025

यूं ही नहीं 59 में भी आबाद है सिर की 'खेती', काले घने बालों के लिए ये करते हैं बाबा रामदेव

Suneet Singh

बाबा रामदेव की फिटनेस

बाबा रामदेव 59 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस देख सही उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Credit: facebook

बाबा रामदेव के काले घने बाल

रामदेव खुद बताते हैं कि लोग उनके बाल देख हैरान रहते हैं और पूछते हैं कि सालों से आपके बाल इतने काले और घने कैसे बने हुए हैं।

Credit: facebook

रामदेव बताते हैं कि बचपन में उनकी मां उनके सिर में मक्खन रगड़ दिया करती थीं।

Credit: facebook

रामदेव ने बताया कि अगर आप तिल या नारियल का तेल लगाते हैं तो भी बाल घने बने रहेंगे।

Credit: facebook

बालयम योगासन

रामदेव बालों को घना बनाए रखने के लिए बालयम आसन करने की सलाह देते हैं। इसमें दोनों हाथ के नाखूनों को आपस में रगड़ा जाता है।

Credit: facebook

एलोविरा, गिलोय या आंवले का जूस

रामदेव बताते हैं कि रोजाना एलोविरा, गिलोय या आंवले का जूस पीने से भी बाल काले और घने बने रहंगे।

Credit: facebook

बता दें कि बाबा रामदेव के बाल पिछले कई सालों से उसी तरह से घने और काले बने हुए हैं।

Credit: facebook

गंजी खोपड़ी पर बाल उगाने का नुस्खा

बाबा रामदेव बताते हैं कि जिनके बाल झड़ गए हैं वो मधुमक्खी के छत्ते को नारियल तेल के साथ उबालकर सिर में लगाएंगे को फायदा पहुंचेगा।

Credit: facebook

जरूरी बात

किसी भी तरह का घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर ले लें।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: लोहड़ी पर स्टेटस लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 10 Photos, फ्रेंड्स के साथ भी कर सकते हैं शेयर

Find out More