शादी में आलिया-दीपिका के पीछे पीछे चल पड़ी तापसी पन्नू, पहन डाले एक जैसे गहने
Apr 4, 2024
अवनि बागरोला
तापसी पन्नू ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से बहुत ही सिंपल अंदाज में शादी कर ली है।
Credit: Instagram
शादी के लिए तापसी ने पंजाबी ब्राइड जैसे लाल फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती पटियाला सलवार पहनी थी।
Credit: Instagram
Eid Shopping in Delhi
ब्राइडल अटायर के साथ तापसी की वेडिंग ज्वेलरी की एक झलक भी मिली, जिसमें शीशपट्टी दिख रही है
Credit: Instagram
तापसी की शीशपट्टी का लुक कुछ हद तक आलिया के वेडिंग ज्वेलरी लुक से मिल रहा है।
Credit: Instagram
अनुष्का ने भी गुलाबी रंग की सिंपल मांग टीका शीशपट्टी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
दीपिका के ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइडल लुक की झलक भी कुछ एक सी ही लग रही है।
Credit: Instagram
दूर से देखें तो कैट की ब्राइडल शीशपट्टी वाली ज्वेलरी भी तापसी से कुछ अलग नहीं है।
Credit: Instagram
अंकिता ने भी शादी में सिंपल लुक वाली शीशपट्टी स्टाइल की थी।
Credit: Instagram
आप अपनी शादी में ऐसी शीशपट्टी भी स्टाइल कर सकती हैं, बेहद अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बच्चों को सफल बनाती हैं माता-पिता की ये 9 आदतें
ऐसी और स्टोरीज देखें