Dec 18, 2023

शाहरुख-करीना के बच्चों में कूट-कूटकर भरे हैं देसी संस्कार, ऐसे कर रहें खानदान का नाम रौशन

अवनि बागरोला

करीना के दोनों बेटे तैमूर और जेह अक्सर ही अपनी क्यूटनेस तो संस्कारों को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagram

Christmas Decoration ideas

करीना के बच्चों की तरह ही शाहरुख खान के तीनों बच्चों के संस्कार भी कुछ निराले ही हैं। दोनों पेरेंट्स बेशक ही बच्चों की परवरिश अलग अंदाज से कर सकते हैं।

Credit: Instagram

Makar Sankranti 2024

करीना बेटों को परिवार का साथ तो धर्म और कर्म का भी पूरा ज्ञान देती हैं। अक्सर ही दोनों बच्चे भारतीय कपड़े पहन परिवार का हिस्सा बनते हैं।

Credit: Instagram

पढ़ें राशिफल 2024

छोटों का ख्याल

शाहरुख और गौरी ने भी तीनों बच्चों को बड़ों की इज्जत तो छोटो से प्यार करने की सीख दी है।

Credit: Instagram

सगे-सौतेले का भेद नहीं

तैमूर और जेह एक दूसरे के साथ सौतेले भाई बहन सारा और इब्राहिम से भी बराबर का प्यार करते हैं। करीना-सैफ सारे बच्चों को साथ रखते हैं।

Credit: Instagram

एक दूसरे के लिए खड़े रहना

अच्छे मां-बाप का फर्ज होता है कि, अपने बच्चों को एक दूसरे के अच्छे-बुरे में साथ खड़े रहना सिखाए। जो शाहरुख और करीना दोनों ही खूब करते हैं।

Credit: Instagram

दिल खोलकर जीना

स्टार किड्स समेत हर बच्चे को ये सीखना जरूरी है कि, दिल खोलकर कैसे जीएं और अपने संस्कारों को हमेशा जिंदा कैसे रखें।

Credit: Instagram

मां-बाप की इज्जत

बच्चों को मां-बाप की बात और उनके काम की इज्जत करना भी खूब आना चाहिए।

Credit: Instagram

हाथ थामकर चलना

बच्चों को घर पर ही एक दूसरे का हाथ थामना और जिंदगी के सफर में आगे बढ़ना सिखाना चाहिए। ऐसे बेशक ही वे जीवन में खूब तरक्की हासिल करेंगे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर हैं अगर गाय, तो दे सकते हैं उसे ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें