Dec 18, 2023
Credit: Instagram
शाहरुख और गौरी ने भी तीनों बच्चों को बड़ों की इज्जत तो छोटो से प्यार करने की सीख दी है।
तैमूर और जेह एक दूसरे के साथ सौतेले भाई बहन सारा और इब्राहिम से भी बराबर का प्यार करते हैं। करीना-सैफ सारे बच्चों को साथ रखते हैं।
अच्छे मां-बाप का फर्ज होता है कि, अपने बच्चों को एक दूसरे के अच्छे-बुरे में साथ खड़े रहना सिखाए। जो शाहरुख और करीना दोनों ही खूब करते हैं।
स्टार किड्स समेत हर बच्चे को ये सीखना जरूरी है कि, दिल खोलकर कैसे जीएं और अपने संस्कारों को हमेशा जिंदा कैसे रखें।
बच्चों को मां-बाप की बात और उनके काम की इज्जत करना भी खूब आना चाहिए।
बच्चों को घर पर ही एक दूसरे का हाथ थामना और जिंदगी के सफर में आगे बढ़ना सिखाना चाहिए। ऐसे बेशक ही वे जीवन में खूब तरक्की हासिल करेंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स