कौन हैं तरला दलाल, जिन्हें कुरकुरे छोले भटूरे बनाने के लिए मिला पद्मश्री!

कुलदीप राघव

Jul 7, 2023

तरला दलाल की बायोपिक

देश की पहली होम शेफ तरला दलाल इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

Tarla Dalal Biography

हुमा कुरैशी ने निभाया रोल

तरला दलाल कुकिंग जगत का जाना माना नाम है। उनकी कहानियां कई लोगों इंस्पायर करती है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ने उनका रोल निभाया है।

Credit: Instagram

मूवी में दिखाया जीवन

मूवी में फूड से परे तरला दलाल के जीवन को दिखाया गया है। फिल्म, एक घरेलू महिला के जीवन पर केंद्रित है कि कैसे वो घर की चारदीवारी से निकल कर एक सिलेब्रिटी शेफ बनती हैं। फिल्म तरला का निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है।

Credit: Instagram

2007 में मिला पद्मश्री

तरला दलाल को साल 2007 में पाक कला के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया। तरला पहली कुक थीं जिन्हें यह सम्मान दिया गया। इसके बाद तरला मोटिवेट होकर 17 हज़ार रेसिपी के साथ अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी।

Credit: Instagram

तरला ने लिखी किताब

पॉपुलर होने के बाद तरला ने साल 1974 में पब्लिशर वकील एंड संस की सलाह पर पहली किताब लिखी। इस किताब का नाम था The Pleasure of Vegetarian Cooking।

Credit: Instagram

77 की उम्र में हुआ निधन

तरला ने साल 2013 में दुनिया को अलविदा कह दिया। 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Credit: Instagram

दुनिया को बताई रेसिपी

तरला दलाल ने कुरकुरे डोसा बनाना पूरी दुनिया को सिखाया। उनकी रेसिपी आज भी घर घर में बसती है और इसके जरिए वो हर जगह जिंदा हैं।

Credit: Instagram

मसाला भटूरे

तरला दलाल ने मसाला भटूरे की रेसिपी भी खूब घरों तक पहुंचाई।

Credit: Instagram

तरला का जीवन

तरला ने 12 साल की उम्र से ही खाना बनाने में मां की मदद करनी शुरू कर दी थी। 1956 में तरला दलाल ने कॉलेज से बीए इक्नॉमिक्स की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 1960 में उनकी शादी नलिन दलाल से हो गई, जो उस वक्त अमेरिका में कैमिकल इंजनियरिंग कर रहे थे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जन्नत से कम नहीं है कश्मीर, यहां घूमने की ये हैं BEST टूरिस्ट डेस्टिनेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें