Sep 13, 2023
अवनि बागरोलारोटी के बिना हिंदूस्तानी खाना अधूरा ही लगता है। भारत में नान, पराठा, रोटी से लेकर ब्रेड्स की ढेरों वैराइटी है।
Credit: Instagram
टेस्ट एटलस द्वारा दुनिया की टॉप 50 सबसे ज्यादा खाई जाने वाली रोटियों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें भारत की भी 5 रोटियों का नाम शामिल है।
Credit: Instagram
टॉप 50 कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत से बटर गार्लिक नान का नाम दर्ज है।
Credit: Instagram
साधारण रोटी भी कुछ पीछे नहीं है, इस लिस्ट में रोटी का नाम 27 वें नंबर पर है।
Credit: Instagram
26वें नंबर पर अमृतसारी नान का नाम दर्ज है। आलू, पनीर या अन्य स्टफ्ड अमृतसरी नान को छोले या दाल मक्खनी के साथ खाने का अलग मजा है।
Credit: Instagram
लजीज नान का नाम भी लिस्ट में शूमार है। नान को 8वां स्थान मिला है, और हर कोई इसे बड़े ही चाव से खाता है।
Credit: Instagram
पराठा आलू-प्याज का हो या कोई सिंपल घी लगा स्वाद में हर किसी को खूब टक्कर देता है। टेस्ट एटलस की लिस्ट में पराठा 29वें नंबर पर है।
Credit: Instagram
दुनिया की बेस्ट ब्रेड्स की लिस्ट में अमरिका की रोटी कनाई का नाम सबसे पहले नंबर पर है।
Credit: Instagram
वहीं दूसरे नंबर पर कोलंबिया की पांडेबोनो है। जो चीज, अंडे, स्टार्च आदि से मिलकर बनती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स