Small Tattoo Ideas जो हैं Hindu आस्था के प्रतीक

मेधा चावला

Dec 12, 2022

शिव भक्तों के लिए टैटू

उंगली पर भगवान शिव के त्रिनेत्र बनवाने के साथ ही आप बैक, कलाई या फिंंगर पर ही इस तरह त्रिशूल वाला टैटू भी बनवा सकते हैं।

Credit: Pinterest

शिव जी पर टैटू डिजाइन

भगवान शिव की भक्ति को टैटू की फॉर्म में उतारने के लिए ये डिजाइन भी अच्छा है जिसमें त्रिशूल, डमरू और ओम - तीनों का मेल है। वैसे आप सिर्फ त्रिशूल या डमरू भी बनवा सकते हैं।

Credit: Pinterest

कृष्ण पर टैटू डिजाइन

भगवान कृष्ण के भक्त हैं तो मोर मुकुट और बांसुरी वाला से टैटू कलाई, बांह, गर्दन पर बनवा सकते हैं।

Credit: Pinterest

Om Tattoo Design Small

ओम की गहराई को टैटू में उतारना है तो इस डिजाइन को उंगली या फिर गर्दन की बैक पर बनवाएं। वैसे ये कान के पास भी अच्छा लगेगा।

Credit: Pinterest

Om Tattoo finger design

ओम वाले टैटू को आप इस तरह उंगली पर भी बनवा सकते हैं। ये बहुत सुंदर लगेगा।

Credit: Pinterest

Om Tattoo idea डिजाइन

ओम टैटू का ये डिजाइन कॉमन तो है लेकिन बहुत प्रभावशाली भी है। इसे फिंगर आप कलर्ड इंक से भी बनवाया जा सकता है।

Credit: Pinterest

Lotus Flower Tattoo Design

कमल का फूल समृद्धि का प्रतीक है। इस पर बेस्ड टैटू ऐसे डिजाइन में बनवा सकते हैं। इसे गर्दन के पिछले हिस्से या कान के पास ज्यादा अच्छा लगेगा।

Credit: Pinterest

Om Tattoo Design Idea

ओम पर आधारित कोई टैटू डिजाइन आइडिया खोज रहे हैं तो इस स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं।

Credit: Pinterest

Durga Tattoo design small

मां दुर्गा को समर्पित कोई टैटू डिजाइन देख रहे हैं तो इस तस्वीर से आइडिया ले सकते हैं। इसमें बस आंखें या नथ वाली नाक भी बनवाई जा सकती है।

Credit: Pinterest

Ganesha Tattoo design Idea

भगवान गणेश में अपनी आस्था दिखाना चाहते हैं तो ये टैटू बनवाएं। कलाई, अंगूठे या कान के पास ये टैटू बनवाया जा सकता है।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sara Ali Khan के ब्यूटी टिप्स, इस चीज से मिलता है गोल्डन ग्लो

ऐसी और स्टोरीज देखें