Oct 6, 2024

ताकत के लिए क्या खाती हैं बैंकॉक की लड़कियां, दिन रात रहती है चीते सी फुर्ती

Suneet Singh

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक दुनिया भर के मशहूर शहरों में से प्रमुख है। यहां साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है।

Credit: Pexels

बैंकॉक की महिलाएं

बैंकॉक की महिलाओं काफी सुंदर होती हैं। यहां की औरतें अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं।

Credit: Pexels

ताकत के लिए डाइट

शरीर की फिटनेस और बॉडी में दिन भर ऊर्जा बनाए रखने के लिए यहां की औरतें बेहद पौष्टिक और संतुलित डाइट लेती हैं।

Credit: Pexels

थाई महिलाओं की फूडिंग हैबिट

थाईलैंड की महिलाओं के फूडिंग हैबिट पर किये गए एक शोध से पता चलता है कि वहां की महिलाएं रोजाना औसतन 1630 किलो कैलोरी लेती हैं।

Credit: Pexels

थाई महिलाओं की डाइट

उनकी डेली डाइट में 55 ग्राम प्रोटीन (इसका 63 प्रतिशत हिस्सा मांस से), 57 ग्राम लिपिड (ज्यादातर वनस्पति तेल से) और 224 ग्राम कार्बोगाइड्रेट (60 प्रतिश चावल से) शामिल होता है।

Credit: Pexels

लंच की तरह डिनर भी

जहां तमाम देशों में हल्के डिनर का चलन है , वहीं थाईलैंड में लंच और डिनर दोनों बराबर भारी होता है। दोनों डाइट में वहां की औरते बड़ी मात्रा में न्यूट्रीशन लेती हैं।

Credit: Pexels

शोध

शोध में पाया गया है कि वहां की औरतों में प्रोटीन, जिंक और मैग्नीशियम तो भरपूर होता है लेकिन ज्यादातर में कैल्शियम की कमी पाई जाती है।

Credit: Pexels

थाईलैंड के प्रमुख भोजन

थाईलैंड के प्रमुख भोजन की बात करें तो ज्यादातर चावल से तैयार होती हैं। फिर चाहे वह थाई फ्राइड राइस हो या फिर नूडल्स।

Credit: Pexels

बैंक़क में ज्यादातर मांसाहारी

बैंकॉक में ज्यादातर लोग मांसाहारी हैं। मांसाहार वहां की जीवनशैली का बेहद सामान्य हिस्सा है। वहां ज्यादातर सी फूड खाया जाता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: कम पैसों में बीवी को करना है खुश तो करवाचौथ पर गिफ्ट करें ये खास चीजें, हमेशा रहेगा याद

Find out More