देसी दीवा हैं द नाइट मैनेजर की शोभिता धुलिपाला, देखें साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स

Jul 2, 2023

अवनि बागरोला

बनारसी साड़ी

हरे रंग की ये बनारसी साड़ी शोभिता पर खूब खिल रही है। इस साड़ी के साथ मैचिंग से ज्यादा गोल्डन या कंट्रास्ट का ब्लाउज अच्छा रहेगा।

Credit: Instagram

नेट साड़ी

एलिगेंट लुक वाली ये पिंक नेट की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी में शोभिता खूब चमक रही हैं। ओपन पल्ला साड़ी के साथ शोभिता स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज पहना है।

Credit: Instagram

बारिश में एक्ने से छुटकारा कैसे पाएं

डायमंड वर्क साड़ी

पीच शेड पर सुंदर डायमंड के काम वाली ये साड़ी शादियों में नाइट पार्टीज में पहनने के लिए बेहतरीन चॉइस है। हल्का वी नेक वाला सीक्वेंस ब्लाउज बहुत ही कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

बंगाली साड़ी

सिंपल और सुंदर लुक के लिए शोभिता की बंगाली साड़ी काफी गजब है। आप इस साड़ी को हैवी वर्क के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश साड़ी

क्लासी ऑफ वाइट शेड की ये प्लेन साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लग रही है। कंट्रास्ट के सीक्वेंस ब्लाउज पर ये साड़ी अच्छा लुक देगी।

Credit: Instagram

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क वाली शोभिता की ये हसीन वाइट साड़ी गर्ल्स पर खूब जचेगी। साड़ी के साथ कावेरी का कट स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज भी बवाल लग रहा है।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

मेहंदी ग्रीन शेड की ये टिशू सिल्क साड़ी बेशक शोभिता के रूप में चार चांद लगा रही है। आप भी इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कॉटन साड़ी

प्यारे ब्लू शेड में ये कॉटन की साड़ी बहुत ही लाजवाब लग रही है। आप इस साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला कोई ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

छापा पैटर्न साड़ी

फ्लोरल वर्क वाली ये छापा पैटर्न की साड़ी को शोभिता पर काफी देसी लुक दे रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें