ठेचा कैसे बनाते हैं? 5 मिनट में बनेगा कोल्हापुरी मिर्ची का ठेचा, जानें Easy Thecha Recipe

Srishti

Nov 21, 2024

महाराष्ट्रीयन डिश

ठेचा एक ऐसी महाराष्ट्रीयन डिश है जो आपके खाने की थाली में तड़का लगाने का काम करता है।

Credit: instagram

Wedding Card Designs

ठेचा रेसिपी

आज हम आपके लिए ठेचा बनाने की आसान विधि (हिंदी में) लेकर आए हैं।

Credit: instagram

सामग्री

ठेचा बनाने के लिए आपको मूंगफली, हरी मिर्च, लहसून, जीरा, नमक और तेल चाहिए।

Credit: instagram

पहला स्टेप

हरी मिर्च का मसालेदार ठेचा बनाने के लिए सबसे पहले आपको हरी मिर्च को धो लें और लहसुन को भी छिलकर रख लें।

Credit: instagram

भून लें

अब एक पेन मे तेल डाल क़र गर्म करे फ़िर उसमे हरी मिर्च और लहसुन की कली डाल क़र 3-4 मिनट के लिए भून लें।

Credit: instagram

गैस बंद

फ़िर जीरा डाल क़र चला ले अब गैस बंद करके ठंडा कर ले।

Credit: instagram

दरदरा पीस ले

अब मिक्सी के जार मे भुनी हुईं मिर्च, लहसुम, नमक, और मूगफली डाल क़र दरदरा पीस ले।

Credit: instagram

करें सर्व

अब हमारा ठेचा तैयार हैं। इसे आप पराठे, रोटी, बाजरे की रोटी किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

Credit: instagram

कितने दिन कर सकते हैं स्टोर

ठेचा को मर्तबान में निकालकर फ़्रिज में 4-5 दिन तक स्टोर किया जा सकता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिंदगी भरेगी नई उड़ान, अगर घोल कर पी ली Stephen Hawking की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें