साल 2024 में ट्रेंड में रहे ये 10 Gen Z शब्द, आप भी नहीं जानते होंगे इनका मतलब

Ritu raj

Dec 26, 2024

Gen Z

जेन Z या जनरेशन Z, उन लोगों को कहते हैं जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हों। ये पीढ़ी,मिलेनियल और जनरेशन अल्फा के बीच में आती है।

Credit: Instagram/Canva

नए शब्‍द

जनरेशन Z के युवा अपनी आम बोल-चाल की भाषा में कुछ ऐसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हैं जो बहुत अतरंगे और नए होते हैं। हम आपको उन्‍हीं कुछ शब्‍दों के बारे में बताएंगे।

Credit: Instagram/Canva

Demure

ये शब्‍द उन लोगों के ल‍िए इस्तेमाल क‍िया जाता है जिनके उठने-बैठने का स्‍टाइल क्लासी और काफी ज्‍यादा सरल होता है।

Credit: Instagram/Canva

Pookie

जब कोई आपको हद से ज्‍यादा प्‍यारा लगता है या आप क‍िसी को चिढ़ाना चाहते हैं, तब आप इस शब्‍द का यूज कर सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

Delulu

इस शब्‍द का मतलब होता है जब आप क‍िसी चीज के बारे में सोचते-सोचते कल्‍पनाओं की दुन‍िया में खो जाते हैं और अपने अरमान सजा लेते हैं।

Credit: Instagram/Canva

Main Character Energy

ये शब्‍द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो खुद को क‍िसी फिल्‍म या कहानी के हीरो या हिरोइन के तौर पर देखते हैं। इन्हें हमेशा लाइमलाइट की तलाश रहती है।

Credit: Instagram/Canva

Ate

वैसे तो इंग्लिश में इस शब्‍द का मतलब खाया होता है लेक‍िन जनरेशन Z की शब्‍दावली में ये शब्‍द उनके ल‍िए यूज किया जाता है जो अपनी अदाओं से जादू बिखेरते हैं।

Credit: Instagram/Canva

It’s Giving

इस शब्द का इस्तेमाल तब करते हैं जब कोई चीज या जगह मन को सकारात्मकता से भर देती है।

Credit: Instagram/Canva

Brain Rot

इस शब्‍द का यूज तब क‍िया जाता है जब आपका दिमाग क‍िसी चीज को समझने और सुलझाने में खर्च हो जाता है।

Credit: Instagram/Canva

Beige Flag

इस शब्द का मतलब है जब क‍िसी की पर्सनालिटी आपके लि‍ए कोई समस्या खड़ी न करे, लेकिन आपको उसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दे।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं आप भी तो हीं खा रहे नकली शहद, इन ट्रिक्स से करें Real or Fake की पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें