Jan 15, 2025

ये 4 संकेत बताते हैं कि सामने वाला करता है आपसे नफरत, हर हाल में बना लें दूरी

Suneet Singh

दुनिया में कई तरह के लोग

दुनिया में कई तरह के लोग हैं। कुछ आपके साथ होते हैं तो कुछ खिलाफ। कुछ साथ होकर भी आपके खिलाफ होते हैं।

Credit: Pexels

साथ होकर भी गैर

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिखावे के लिए तो आपके साथ खड़े रहते हैं लेकिन मन ही मन आपसे काफी नफरत करते हैं।

Credit: Pexels

इन लोगों से बचें

ऐसे लोग मौका मिलते ही आपका अहित करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे लोगों से बचना हर हाल में जरूरी होता है।

Credit: Pexels

ह्यूमन बिहेवियर के तमाम एक्सपर्ट्स इस तरह के लोगों की पहचान करने के कुछ तरीके बता गए हैं।

Credit: Pexels

नफरत के चार संकेत

अगर आपको अपने साथ के किसी शख्स में ये 4 संकेत दिखे तो समझ जाइए कि वह आपसे नफरत करता है:

Credit: Pexels

1. ईर्ष्या

अगर सामने वाला आपका शुभचिंतक होकर भी आपसे ईर्ष्या करता है तो समझ लिजिए सब ठीक नहीं है। यह आपके लिए उसकी नफरत का पहला संकेत है।

Credit: Pexels

2. अगर आपको नीचा दिखाए

अगर सामने वाला बात-बात पर आपको नीचा या गलत दिखाने की कोशिश करे तो वह भी संकेत हैं कि आपके लिए उसके मन में नफरत पनप चुकी है।

Credit: Pexels

3. आलोचना

ऐसे लोग आपकी हमेशा आलोचना करते हैं। वह आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Credit: Pexels

4. आपके अपनों से बुराई

अगर आपका कोई करीबी आपके ही साथियों से आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करे तो यह भी उसकी नफरत का बड़ा संकेत है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: कान में जमी गंदगी को साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, बाहर निकलेगी सारी मैल

Find out More