​अतहर आमिर की दूसरी पत्नी के आगे IAS टीना डाबी भी लगती हैं पानी कम चाय! देखें एथनिक लुक्स

Jul 11, 2023

अवनि बागरोला

नेट का लहंगा

रेट्रो स्टाइल नेट और मोटी बॉर्डर वाला ये लहंगा शादियों में खूब जचेगा। आप इसे डिजाइनर सीक्वेंस ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्रॉक कुर्ती

लाल रंग की फ्रॉक स्टाइल कुर्ती और प्लाजो के साथ वाला ये सूट खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

Know IAS Tina Dabi-Athar amir love story

पटियाला सूट

बैंगनी रंग की पटियाला सलवार और लेस वाली बैलून पैटर्न कुर्ती में मेहरीन गजब ढा रही हैं।

Credit: Instagram

पीला लहंगा

बॉल गाउन जैसा मेहरीन काजी का ये पीले जरी वर्क लहंगा बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहा है। लाल चोली पर भी ये अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

गाउन सूट

गुलाबी रंग की गाउन पैटर्न कुर्ती को मेहरीन ने खुले बाल और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। हाई पोनी के साथ भी ये ड्रेस जचेगी।

Credit: Instagram

गरारा सेट

बॉटल ग्रीन रंग की वेलवेट कुर्ती के साथ मेहरीन ने मैचिंग गरारा पहना है। इस सूट के साथ दुपट्टा न भी लें तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

मल्टीकलर लहंगा

लेस, जरी और मल्टीकलर की कतरन वाला ये लहंगा मेहरीन के लुक में चार चांद लगा रहा है।

Credit: Instagram

काली साड़ी

मेहरीन की ये चिकनकारी काले रंग की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। वहीं फूल वाला ब्लाउज और प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

पीला सूट

पीले रंग की ये कुर्ती और पैन्ट काफी वाइब्रेंट लुक दे रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साज-श्रृंगार में सास नीता से भी चार कदम आगे है अंबानी बहू Shloka, देखें लहंगा लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें