Jul 11, 2023
अवनि बागरोलारेट्रो स्टाइल नेट और मोटी बॉर्डर वाला ये लहंगा शादियों में खूब जचेगा। आप इसे डिजाइनर सीक्वेंस ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल रंग की फ्रॉक स्टाइल कुर्ती और प्लाजो के साथ वाला ये सूट खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
बैंगनी रंग की पटियाला सलवार और लेस वाली बैलून पैटर्न कुर्ती में मेहरीन गजब ढा रही हैं।
Credit: Instagram
बॉल गाउन जैसा मेहरीन काजी का ये पीले जरी वर्क लहंगा बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहा है। लाल चोली पर भी ये अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग की गाउन पैटर्न कुर्ती को मेहरीन ने खुले बाल और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। हाई पोनी के साथ भी ये ड्रेस जचेगी।
Credit: Instagram
बॉटल ग्रीन रंग की वेलवेट कुर्ती के साथ मेहरीन ने मैचिंग गरारा पहना है। इस सूट के साथ दुपट्टा न भी लें तो अटपटा नहीं लगेगा।
Credit: Instagram
लेस, जरी और मल्टीकलर की कतरन वाला ये लहंगा मेहरीन के लुक में चार चांद लगा रहा है।
Credit: Instagram
मेहरीन की ये चिकनकारी काले रंग की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। वहीं फूल वाला ब्लाउज और प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
पीले रंग की ये कुर्ती और पैन्ट काफी वाइब्रेंट लुक दे रही है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स